मराठा आरक्षण की मांग को लेकर किए गए बड़े आंदोलन के कारण जरांगे की मराठा के क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जा रही है. वहीं प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी का दलितों के बीच पहुंच रही है. ऐसे में चर्चा है कि क्या ये छोटे दल दोनों ही गठबंधन के लिए मुश्किल उत्पन्न कर सकते हैं?
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के समिट फॉर फ्यूचर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म जरूरी है. भारत 250 मिलियन लोगों को गरीब से बाहर निकालकर हमने दिखाया है कि समावेशी विकास सफल हो सकता है."
एआईपीसी ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अन्ना के निधन पर शोक व्यक्त किया और नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया.
श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. ये मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, अनुरा कुमारा दिसानायके और साजिथ प्रेमदासा के बीच है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीते लंबे समय से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. चाहे बात सार्वजनिक मंच की हो या फिर सोशल मीडिया की, ये नेता बगैर नाम लिए एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं.
झारखंड के धनबाद में जमीन धंसने का एक और मामला सामने आया है. लक्ष्मी देवी नामक महिला सुबह के समय घर की सफाई कर रही थी. इस दौरान अचानक से जमीन धंस गई और वो उसमें जा गिरी. राहत की बात रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया.
लड़की की मां अनिता ऑग्सटीन ने Ernst & Young India के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने दावा किया कि उनकी 26 साल की बेटी से ऑफिस में इतना काम कराया जाता था कि इससे उसकी हेल्थ खराब हो गई. कंपनी ज्वॉइन करने के 4 महीने के अंदर उसकी मौत हो गई
कंपनी की ओर से शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की जानकारी देते हुए कहा गया, समीर कुमार इस बदलाव पर मौजूदा कन्ट्री हेड मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. समीर कुमार 1 अक्टूबर से भारत की परिचालन संबंधी जिम्मेदारियां संभालेंगे.