यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, कई घायल

2024-10-31 HaiPress

बदायूं:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में ऑटो और ट्रेम्पो की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. ये हादसामुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औरशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं कर पाई है.

#WATCH बदायूं,उत्तर प्रदेश: DM निधि श्रीवास्तव ने कहा,"मुजरिया बाइपास पर ट्रैक्टर ट्राली और लोडर के बीच में यह दुर्घटना हुई है। हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...5 घायलों का इलाज चल रहा है..." https://t.co/HOQ3qIOEMo pic.twitter.com/2oHXWEBUJ0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31,2024DM निधि श्रीवास्तव ने कहा,"मुजरिया बाइपास पर ट्रैक्टर ट्राली और लोडर के बीच में यह दुर्घटना हुई है. हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...5 घायलों का इलाज चल रहा है..."

CO सिटी संजीव कुमार ने कहा,"सुबह के समय मुजरिया थाना क्षेत्र में टैम्पो और पिकअप वैन की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है...घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है...आगे की जांच जारी है..."

राजस्थान में भी हुआ भीषण हादसा

हाल ही में राजस्थान के सीकर जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि.30 अन्य घायल हुए थे. सालासर से आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे दीवार से टकरा गई जिससे बस का चालक की तरफ वाला हिस्सा तहस नहस हो गया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap