उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि देश की संसद में माहौल गर्म है. जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर गुरुवार को भी सदन में हंगामा देखने को मिला.
राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, “प्रधानमंत्री के 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बनाने के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर राजस्थान 125 गीगावाट क्षमता का योगदान करने के लक्ष्य के साथ इस प्रयास में अग्रणी है.”
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो कि अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है."
हाइपरलूप ट्रैक को विकसित करने के लिए भारत रेल और आईआईटी मद्रास साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस ट्रैक के पूरा होने के बाद इस पर 600 किलोमीटर या उससे भी ज्यादा की रफ्तार से यात्रा की जा सकती है.
दक्षिण कोरिया के विपक्षी दलों ने 'मार्शल लॉ लागू करने के मुद्दे पर राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया है. यहां की मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) ने राष्ट्रपति यून सुक योल से तत्काल पद छोड़ने की मांग की.
इस साल अगस्त में SEBI ने उद्योगपति अनिल अंबानी, रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों सहित 24 अन्य यूनिट को कंपनी से फंड की हेरा-फेरी के लिए सिक्योरिटीजी मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया था.
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप द्वारा रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से शुरू करने पर योजना की खबर से कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी. कंपनी फरवरी तक बैंक या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए $50 करोड़ जुटाने की योजना भी बना रही है.
अब हमास की कमर टुट चुकी है. हमास का शीर्ष नेतृत्व पूरी तरह से समाप्त किया जा चुका है. ऐसे में हमास की ओर से अब इजरायली सेना का ज्यादा प्रतिरोध भी नहीं हो पा रहा है. गाज़ा की लड़ाई समाप्ति की ओर है और अब यह सवाल है कि आखिर गाज़ा का इजरायल क्या करेगा.
शिरसाट ने कहा कि गृह विभाग के बांटवारे पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है. जो भी कुछ होगा वो सीएम का निर्णय होने के बाद ही होगा. मगर बीजेपी का सीएम बनता है तो गृह विभाग हमारे पास ही आना चाहिए.