जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल
2025-01-14 IDOPRESS
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में लैंड माइन ब्लास्ट (Landmine Blast) में 6 जवान घायल हो गए हैं. लैंड माइन में ये ब्लास्ट एलओसी नौशेरा सेक्टर के पास हुआ है.अधिकारियों ने बताया कि जवान जिस वक्त गश्त पर थे,तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10.45 बजे एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया,जिससे विस्फोट हो गया.
उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. अधिकारियों ने बताया कि सीमापार से आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा के पास इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं,जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं,जिसके परिणामस्वरूप इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।