जॉर्ज सोरोस दूसरे देशों की राजनीति को अस्थिर करने के लिए करते हैं पैसों का इस्तेमाल : जॉर्जिया मेलोनी
2025-01-11 IDOPRESS
रोम:
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस दूसरे देशों की घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप करते हैं और देशों को अस्थिर करने के लिए अपने पैसे का इस्तेमाल करते हैं. जॉर्जिया मेलोनी की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है,जब एलन मस्क की यूरोप की राजनीति में कथित हस्तक्षेप के लिए आलोचना की जा रही है.
मेलोनी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर,यूरोप में राजनीति के बारे में एलन मस्क का बयान किसी भी तरह से लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा नहीं करती हैं. वहीं अरबपति जॉर्ज सोरोस वास्तव में लोकतंत्र और राजनीतिक हस्तक्षेप के लिए खतरा दिखते हैं.
इटली की प्रधानमंत्री ने ये दावा किया कि जॉर्ज सोरोस लंबे समय से यूरोप की राजनीति में हस्तक्षेप कर रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से सवाल करते हुए कहा,"एलन मस्क सिर्फ फ्रीडम ऑफ स्पीच के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं." उन्होंने साथ ही पूछा,"क्या ये कोई समस्या है कि उसके विचार 'राइट ऑफ सेंटर' हैं? या एलन मस्क के साथ समस्या ये है कि वो अमीर और प्रभावशाली हैं? या ये इसलिए है क्योंकि वो वामपंथी नहीं हैं?"
वहीं जॉर्ज सोरोस का उदाहरण देते हुए,जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि ये सब जानते हैं कि 'वामपंथी विचारधारा' वाले अमीर और शक्तिशाली लोग दूसरे देशों के लोकतंत्र और राजनीतिक में हस्तक्षेप करने के लिए पैसे का इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने कहा,"एलन मस्क नहीं,जॉर्ज सोरोस लोकतंत्रों के लिए खतरा पैदा करते हैं." इस पर एलन मस्क ने तुरंत एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"और सोरोस हार रहे हैं."
मेलोनी ने कहा कि उन्होंने एलन मस्क से कोई पैसा नहीं लिया है,जबकि कई लोगों ने जॉर्ज सोरोस से पैसे लिए हैं. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया कि इटली में उनकी सरकार एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक विशाल और विवादास्पद साइबर सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प को भारी समर्थन देकर उन्हें अमेरिकी चुनाव जीतने में मदद करने वाले एलन मस्क अब अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर,कई यूरोपीय नेताओं पर हमलों के लिए यूरोप भर में लिबरल्स द्वारा गंभीर आलोचना का सामना कर रहे हैं. एलन मस्क ने विशेष रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ पर जोरदार निशाना साधा है.
इसने यूरोप में कई लोगों को चिंता में डाल दिया है,जो पहले से ही पूरे महाद्वीप में दक्षिणपंथ के समर्थन में वृद्धि देख रहा है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन चिंताओं को संबोधित करते हुए,मेलोनी ने कहा कि एक्स पर एलन मस्क के विचारों को किसी भी तरह से 'खतरनाक' नहीं कहा जा सकता है.
इटली की प्रधानमंत्री ने कहा,"ये एक समस्या बन जाती है,जब अमीर लोग अपने संसाधनों का उपयोग कुछ राजनीतिक दलों,संघों,संगठनों और दुनिया भर के पॉलिटिकल अपोनेंट्स को,दूसरे राष्ट्र की राजनीतिक पसंद को प्रभावित करने के लिए करते हैं." उन्होंने आगे कहा,"मस्क ऐसा नहीं कर रहे हैं."
उन्होंने कहा,"मुझे एलन मस्क द्वारा दुनिया भर में राजनीतिक दलों,संघों या पॉलिटिकल अपोनेंट्स को वित्त पोषित करने के बारे में जानकारी नहीं है. जैसे जॉर्ज सोरोस यही करते हैं. मैं इसे राष्ट्र की संप्रभुता और उनके मामलों में खतरनाक हस्तक्षेप मानती हूं."
गौरतलब है कि जॉर्ज सोरोस ने एक ओपन सोसाइटी फाउंडेशन का गठन किया है,जो दुनिया भर में गैर सरकारी संगठनों के व्यापक नेटवर्क का समर्थन और वित्तपोषण करता है. उनका फाउंडेशन कथित तौर पर दावा करता है कि ये सुशासन,उदार सार्वजनिक नीति पहल और लोकतंत्र-निर्माण कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है. हालांकि सोरोस और उनके फाउंडेशन पर राजनीतिक हस्तक्षेप,सामाजिक अराजकता को बढ़ावा देने,चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों को फंडिंग करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप हैं. उन्हें अक्सर यहूदी विरोधी साजिशों के लिए भी निशाना बनाया जाता है.