'या तो वापस आ जाएं, या सुरक्षित स्थान पर छिप जाएं', अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

2025-05-09 HaiPress

अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने लोगों के लिए जारी की खास एडवायजरी

America Advisory for Pakistan Embassy: लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोटों,ड्रोन गिराए जाने और हवाई क्षेत्र में संभावित घुसपैठ की खबरों के कारण लाहौर (Lahore) में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (American Embassy) ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है. वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करवा सकते हैं.

या तो वापस लौटे,या सुरक्षित स्थान पर रहें

अमेरिका द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में अमेरिकी नागरिक अगर सुरक्षित तरीके से निकल सकते हैं,तो उन्हें निकल जाना चाहिए. अगर निकलना सुरक्षित नहीं है,तो उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास हमारे संदेश प्रणाली के माध्यम से आवश्यकतानुसार अपडेट भेजेंगे.

ये भी पढ़ें :-Operation Sindoor: बैकफुट पर Pakistan,डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार डरे

इन मुद्दों पर खास एडवायजरी

अमेरिका द्वारा जारी एडवायजरी में कई अहम मुद्दों पर खास ध्यान रखने को कहा गया है. इसमें,

अमेरिकी नागरिक अपने लिए सुरक्षित आश्रय की तलाश करेंऐसी निकासी योजनाएं बनाएं,जो इस पर निर्भर न होंयात्रा दस्तावेज़ अद्यतित और आसानी से सुलभ होंजरूरी अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया पर नज़र रखेंउचित पहचान पत्र साथ रखें और अधिकारियों के साथ सहयोग करेंअगर संभव हो,तो पाकिस्तान से वापस अमेरिका आ जाएंये भी पढ़ें :-पंजाब के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश,BSF ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक घुसपैठिए को मार गिराया

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap