अमेरिकी सांसद ने पाक आर्मी चीफ को कहा तानाशाह, बताया 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान को कैसे करे कंट्रोल

2025-05-09 HaiPress

रो खन्ना ने कहा कि सबसे जरूरी चीज भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करना है

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख असीम मुनीर को तानाशाह कहते हुए,अमेरिका के सांसद रो खन्ना ने इस्लामाबाद से साफ कहा है कि वह भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करे. भारत ने इस ऑपरेशन के तहत 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था. रो खन्ना ने दोनों परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव को कम करने का भी आह्वान किया है. यह तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद से पैदा हुआ है और इसके पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ था.

अमेरिकी संसद के कांग्रेस सदन के सदस्य रो खन्ना ने CNN के साथ एक इंटरव्यू में कहा,"दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. खैर,सबसे जरूरी चीज तनाव कम करना है. मेरा मतलब है कि पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था और निर्दोष लोग मारे गए थे. भारत ने जवाब दिया,जिससे कुछ आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने में मदद मिली. अब महत्वपूर्ण बात तनाव कम करना है."

डेमोक्रेट नेता रो खन्ना ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में ऐसे लोग होंगे जो इस क्षेत्र और इसकी कूटनीतिक राजनीति को समझते हैं और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के समाधान में मदद करेंगे.My discussion on @TheSourceCNN about the tense situation between India and Pakistan and the way forward. pic.twitter.com/0g3wefRjvz

— Ro Khanna (@RoKhanna) May 7,2025उन्होंने कहा,"मेरे कहने का एकमात्र कारण यह है कि वे (भारत और पाकिस्तान) सदियों से लड़ रहे हैं... यह ब्रिटिश उपनिवेशवाद ने विभाजन को बढ़ावा दिया,जिसने वहां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कुछ विभाजनों को बढ़ावा दिया. इस क्षेत्र को वास्तव में समझना महत्वपूर्ण है,और हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए एक ईमानदार मध्यस्थ बनने की जरूरत है."

उन्होंने पाक आर्मी चीफ मुनीर को तानाशाह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में ''कोई ईमानदार आवाज'' नहीं बची है. उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को रिहा करने और भारत के हमले के खिलाफ किसी भी जवाबी कार्रवाई को रोकने का भी आह्वान किया. खन्ना ने कहा,"इसका अंत होना चाहिए. हमारा पाकिस्तान के साथ बहुत संबंध है. हम पाकिस्तान को IMF का लोन देते हैं. वे उस पर निर्भर हैं. हमें असीम मुनीर से कहना चाहिए कि उन्हें इमरान खान को मुक्त करना होगा,किसी भी बदले को रोकना होगा और फिर निष्पक्ष चुनाव कराना होगा,क्योंकि चुनाव में धांधली हुई थी."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap