50 ड्रोन, 8 मिसाइलें, 4 फाइटर जेट सब ढेर... कुछ नहीं कर सका पाकिस्तान, हाई अलर्ट के बीच अब कैसा है इन राज्यों का हाल

2025-05-09 HaiPress

भारत-पाक टेंशन के बीच कैसे में देश का हाल.

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात जो हिमाकत की उसका उसे मुंहतोड़ (India-Pakistan Attack) जवाब मिला. 50 ड्रोन से लेकर मिसाइलों और फाइटर जेट तक सबकुछ तहस-नहस कर दिए गए. दुश्मन इस तरह तिलमिलाया हुआ है कुछ और हिमाकत जरूर करेगा. लेकिन ये भी सच है कि भारतीय सेना के पराक्रम के आगे टिक नहीं पाएगा. हालांकि दुश्मन से संभावित खतरे को देखते हुए देशभर के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं. यूपी से लेकर राजस्थान और बिहार तक हर जगह पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात हमलों की कोशिश के बाद देश के अन्य राज्यों में क्या हालात हैं और कैसी है तैयारी,डिटेल में जानिए.

ये भी पढ़ें-भारत ने पाकिस्तानी सेना को कर दिया ‘अंधा',समझिए क्या है AWACS सिस्टम जिसे कल रात किया तबाह

चंडीगढ़ में हमले की आशंका,बज रहे इमरजेंसी सायरन

पाकिस्तान बॉर्डर से सटे होने की वजह से पंजाब बहुत ही संवेदनशील राज्य है. चंडीगढ़ में दुश्मन के हमले की आशंका को देखते हुए सभी लोगों से एहतियातन घरों में रहने की अपील की गई है. शहर में हर तरफ इमरजेंसी सायरन की आवाजें गूंज रही हैं.

#WATCH पंजाब: चंडीगढ़ में एहतियाती उपाय के तौर पर हवाई सायरन बजाया गया ताकि नागरिकों को सतर्क रहने की याद दिलाई जा सके। pic.twitter.com/BaVYBMNjNB

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9,2025

दिल्ली में हाई अलर्ट,सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

भारत-पाक टेंशन के बीच दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल आज एहतियान बंद कर दिए गए हैं. वहीं शहर के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. ‘इंडिया गेट' पर सैर-सपाटा करने वालों को वहां से हटने के लिए कहा गया और वहां यातायात नियंत्रित किया गया है. अगर एयरपोर्ट की बात करें उसका परिचालन सामान्य है और हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों समेत कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य बना हुआ है,जबकि हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

जम्मू-कश्मीर में डरे-सहमे लोग,स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर में गरुवार रात पाकिस्तान के हमले के बाद पूरा केंद्र शासित प्रदेश अलर्ट मोड पर है. लोगों में डर का माहौल है. गुरुवार रात हुई गोलीबारी में एक स्थानीय की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई . उसने कहा कि यह एक तरह से नागरिकों की लक्षित हत्या जैसा है. यहां पर कुछ स्कूल-कॉलेज 10 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए उधमपुर में आज स्कूल,कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद हैं तो वहीं लेह में सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे.

#WATCH श्रीनगर: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे।


जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा कि एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद रहेंगे। pic.twitter.com/9NtwxrdYye

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9,2025

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग

भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सीमा पर तनाव और गोलाबारी की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रात भर पुलिस गश्ती दल शहर में फेरे लगाती रही. वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं,और काशी विश्वनाथ मंदिर,गोदौलिया,कैंट रेलवे स्टेशन,रोडवेज,सिटी स्टेशन,और गोलगड्डा सहित पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया था. कई जिलों में मॉक ड्रिल भी हुई थी. लखनऊ में आयोजित मॉक ड्रिल का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे.

पंजाब में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द,पटाखों पर बैन

पंजाब सरकार ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए गुरुवार को अगले तीन दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश में कहा कि प्रशासनिक कारणों को देखते हुए पंजाब पुलिस के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से रद्द कर दी गई हैं. एहतियात के तौर पर तरनतारन और फाजिल्का में जिला अधिकारियों ने शादियों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. बता दें कि दुश्मन के हमले के लिहाज से पंजाब बहुत ही संवेदनशील है. राज्य क 532 किमी लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है.

पुलिस अलर्ट,मुंबई में समुद्र किनारे से हटाए जा रहे लोग

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने समुद्री किनारों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. समुद्र किनारे घूमने आए लोगों को तुरंत हटाया जा रहा है. सुरक्षा का हवाला देते हुए दादर चौपाटी इलाके में समुद्र किनारे बैठे लोगों को पुलिस हटाती नजर आई.

राजस्थान में रेल सेवाएं प्रभावित,स्कूल,एयरपोर्ट बंद

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ‘ब्लैकआउट' की वजह से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट' और आपातकालीन परिस्थितियों की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं तो कई अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर,बाड़मेर-भगत की कोठी,मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा नौ मई को रद्द रहेगी. वहीं जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है. बता दें कि पाकिस्तान संग तनाव की वजह से राजस्थान के सीमावर्ती जोधपुर,जैसलमेर,बीकानेर व गंगानगर जिले ‘अलर्ट' पर हैं. वहींश्रीगंगानगर,जोधपुर,बीकानेर. जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं.अजमेर के किशनगढ़,बीकानेर और जोधपुर हवाईअड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन 10 मई तक निलंबित कर दिए गए हैं.

बिहार पुलिस की छुट्टिया रद्द,भारत-नेपाल बॉर्डर सील

भारत-पाक हमलों के बीच सुरक्षा के लिहाज से भारत-नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है . बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक,स्वास्थ्य,पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.

मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट,इंदौर में आयोजनों पर रोक

भारत-पाक के बीच ताजा हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर में बिना परमिशन 4 जुलाई तक किसी भी तरह के आयोजन को अनुमति नहीं है. इंदौर में 66 वार्डों पर एक साथ सायरन बजाने की व्यवस्था की जा रही है. दुश्मन की हर एक हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap