पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद, LOC पर लगातार हो रही है फायरिंग

2025-05-08 IDOPRESS

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद (File Photo)

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम लेवल पर है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक (Operation Sindoor) के बाद LOC पर फायरिंग तेज हो गई.जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी में 07 मई को भारत का एक जवान शहीद हो गया है.गोलीबारी में भारतीय सेना के जवान के शहीद होने की पुष्टि भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने की है.

5 फील्ड रेजिमेंट के जवान थे दिनेश

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर यूनिट ने एक्स लिखा," 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार ने 07 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."

व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.

भारत की स्ट्राइक के बाद LOC पर गोलीबारी तेज

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक के बादपाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी तेज हो गई है.पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी में सैकड़ों निवासियों को भूमिगत बंकरों में शरण लेने या सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. एलओसी पार से गोलाबारी में मकान,वाहन और एक गुरुद्वारा सहित विभिन्न इमारतें नष्ट हो गईं.

इससे सबसे अधिक प्रभावित पुंछ जिले और राजौरी तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में सीमावर्ती निवासियों में दहशत उत्पन्न हो गई.अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है,जिसके परिणामस्वरूप दुश्मन पक्ष के कई लोग हताहत हुए हैं,क्योंकि गोलीबारी में शामिल उनकी कई चौकियां नष्ट कर दी गई हैं.दोनों देशों के बीच 25 फरवरी,2021 को संघर्षविराम समझौते के नवीनीकरण के बाद यह पहली बार है कि इतनी भारी गोलाबारी देखी गई है.

यह भी पढे़ं-

हद है... भारत ने कर दिया ऑपरेशन सिंदूर,उधर,पाक पीएम संसद में दे रहे मुबारकबाद

कर्नल सोफिया कुरैशी,विंग कमांडर व्योमिका सिंह... ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बन गईं भारत की 2 बेटियां

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap