जंग कोई जीती नहीं फिर कौनसे तमगे लगाए घूमते हैं पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख, ये है हकीकत

2025-05-08 HaiPress

पाकिस्तान में  फौज को लेकर कहा जाता है कि 'लेक्शन कोई हारया नई और जंग कोई जित्ती नी.'  

नई दिल्‍ली :

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्‍तान को बता दिया है कि भारतीय सेना के पराक्रम से टकराना उसके बस की बात नहीं है. पाकिस्‍तान के बड़बोले सेना प्रमुख आसिम मुनीर भारत की कार्रवाई के बाद से ही डरे-डरे से हैं. हमेशा से पीछे से वार करने वाली पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख से इससे ज्‍यादा और क्‍या उम्‍मीद रखी जा सकती है. हालांकि पाकिस्‍तानी सेना की कार्य प्रणाली को देखा जाए तो यह वो सेना है जो सरहद की हिफाजत करने और जंग लड़ने के सिवाय सारे काम कर सकती है. वो नाके पर आती-जाती गाड़ियों से पैसे वसूल कर सकती है,सिनेमाघर चला सकती है,मॉल्स बना सकती है,प्लॉटों की खरीद-बिक्री भी कर सकती है. पाकिस्‍तानी सैनिक और अफसर जमकर पैसे कमाते हैं और फिर रिटायर होकर विदेशों में चल जाते हैं. मुनीर से पहले के पाकिस्तान के 3 जनरल रिटायर होने के बाद देश में नहीं रुके.


अशफाक परवेज कयानी ऑस्ट्रेलिया में कहीं रहते हैं,राहिल शरीफ सऊदी अरब में हैं और कमर जावेद बाजवा फ्रांस या बेल्जियम में रहते हैं. मुनीर के बारे में भी यही माना जाता है कि वो भी रिटायर होने के बाद भाग जाएंगे,लेकिन फिलहाल तो उनके सामने नौकरी पूरी करने का ही संकट खड़ा हो गया है. हालांकि उन्होंने भी वही सब किया है पाकिस्तानी सेना अब तक करती रही है.

तमगे मिले,लेकिन किस बात के?

हाल ही में एक तस्‍वीर सामने आई है. हालांकि काफी समय पहले जारी हुई थी और दूसरी तस्वीरों की ही तरह की लग रही है. इसमें पाकिस्तान की सेना के प्रमुख आसिम मुनीर भी दिख रहे हैं,जिनको देश ने पहलगाम हमलों के बाद से नहीं देखा था. बार-बार उनका वही फोटो सामने आती है,जिसमें उनकी वर्दीतरह-तरह के तमगों से सजी हुई है. वैसे उनको जो तमगे मिले हैं उनमें कुछ अहम हैं.

निशान-ए-इम्तियाज(2022)हिलाल-ए-इम्तियाज (2018)तमगा ए दिफातमगा ए बका (1998)तमगा ए इस्तकलाल पाकिस्तान (2002)तमगा एआजम (2018)जम्हूरियत तमगा (1988)करारदाद-ए-पाकिस्तान तमगा (1990)तमगा-ए-सालगिरह पाकिस्तान (1997)

पाकिस्‍तान का जंग हारने का इतिहास

इसके अलावा तुर्की और बहरीन के भी 2 तमगे उनके खाते में हैं. वैसे देखा जाए तो जंग जीतने का इतिहास तो पाकिस्तान का रहा नहीं है,फिर ये तमगे किस बात के. पाकिस्तान में ये परंपरा है कि हर 4 स्टार जनरल अपने सीने पर इतने सारे तमगे ही सजाकर रखता है. आसिम मुनीर के रहते भी पाकिस्तान ने ना कोई जंग लड़ी है ना जीती है. वो अगर छोटी-मोटी झड़पों को भी जंग की ही तरह अहमियत देते हों तो बात अलग है. आइए जानते हैं कि आसिम मुनीर के खाते में क्‍या-क्‍या है:

बलूचिस्तान का संघर्षदेश में कानून व्यवस्था बनाने के लिए रद्द-उल-फसाद ऑपरेशनउत्तर पश्चिम पाकिस्तान में अशांतिअफगानिस्तान से लगती डूरंड लाइन पर झड़प2019 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर झड़प2024 में ईरान-पाकिस्तान सीमा पर झड़प2024 में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर झड़पआजम-ए-इश्तकाम ऑपरेशन

सरहद से ज्‍यादा दूसरे कामों में है दिलचस्‍पी

इनमें से कोई भी सही अर्थों में जंग नहीं है. वैसे भी पाकिस्तान की सेना की दिलचस्पी सरहद से ज़्यादा आतंकवादी तैयार करने,उनको पालने-पोसने और आतंकवाद फैलाने में उनकी मदद लेने में ज्‍यादा रहती है.

पाकिस्तान बनने के बाद पहले ही दिन से पाकिस्तान की सेना का सत्ता में काफी दखल रहा है. दो बार सेना प्रमुखों जनरल जिया उल हक और जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने सत्ता पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली थी. जनरल बाजवा के वक्त भी लगा था कि तख्ता पलट होने वाला है और आसिम मुनीर के भी मंसूबे कुछ ऐसे ही लग रहे थे. शायद इसीलिए पाकिस्तान में


फौज को लेकर कहा जाता है कि 'लेक्शन कोई हारया नई और जंग कोई जित्ती नी.'

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap