भारत के ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान ने बताया ‘एक्ट ऑफ वॉर’, NSC की बैठक में लिए गए ये फैसले

2025-05-08 HaiPress

पाकिस्तान ने भारत के एक्शन को बताया एक्ट ऑफ वार

नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक करते 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. अब दबाव महसूस कर रहे पाकिस्तान में बैठकों का दौर जारी है. पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई जिसमें उसने भारत के एयर स्ट्राइक की निंदा करते हुए इसे "पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का घोर उल्लंघन" बताया गया है. साथ ही कहा कि भारत की कार्रवाई स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत एक्ट ऑफ वॉर है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बयान में भारत के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रावधानों का उल्लंघन बताया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी पसंद के समय,स्थान और तरीके से "आत्मरक्षा" में भारत के हवाई हमलों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है. उसने अपनी सेना को एक्शन लेने का अधिकार दे दिया है.

प्रधान मंत्री शहबाज ने पाकिस्तान की इस शीर्ष सुरक्षा संस्था की बैठक बुलाई थी,जहां उन्होंने दुनिया से "भारत के अकारण अवैध कार्यों की गंभीरता को पहचानने और इसे अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों और कानूनों के घोर उल्लंघन के लिए जवाबदेह ठहराने" का आह्वान किया.एनएससी की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई.

शरीफ ने घटनाक्रम पर आगे चर्चा करने के लिए दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने कहा,‘‘बाद में,शरीफ संसद को संबोधित करेंगे और मौजूदा घटनाक्रम के संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराएंगे.'' इससे पहले दिन में,पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap