झारखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की
2025-05-07 HaiPress
झारखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की
नई दिल्ली:
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर' की बुधवार को सराहना की. झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा,‘‘जय हिंद...ऑपरेशन सिंदूर.'' वहीं राज्यपाल संतोष गंगवार ने ‘एक्स' पर लिखा,‘‘भारत माता की जय! जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर.''
जय हिन्द... pic.twitter.com/4Q9kgSxfst
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 7,2025सरकार की सराहना करता हूं,सैन्य बलों के साथ मजबूती से खड़ा हूं: थरूर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई ने भी भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई का स्वागत किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश को अपनी सेना पर गर्व है और यह अभियान आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को करारा जवाब है.
भारत माता की जय!
जय हिंद !#oprationsindoor pic.twitter.com/Cq6ogI8471
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) May 6,2025भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियान रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए,जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ये सैन्य हमले किए गए. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी.
भारत की एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ का पहला बयान,जानें क्या कहा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)