अक्षय तृतीया पर दिल्ली में सोने की कीमत क्या रही, यहां जानें
2025-05-06 HaiPress
बड़ी खरीदारी ने सोने की कीमत घटाई
नई दिल्ली:
आज देश में अक्षय तृतीया मनाई जा रही है. जिसके वजह से बाजार में खूब चहल-पहल दिख रही है. इस बीच अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने एक दिलचस्प जानकारी दी है. सर्राफा संघ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 900 रुपये घटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है. गौरतलब हो कि मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
बढ़ी खरीदारी ने कीमत घटाई
सर्राफा संघ के अनुसार,99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 900 रुपये घटकर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया,जबकि पिछला बंद भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि,अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं की बढ़ी हुई खरीदारी ने सोने की कीमतों में गिरावट पर अंकुश लगाया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना,आभूषण और अन्य कीमती सामान खरीदने के लिए एक शुभ माना जाता है. आभूषण विक्रेताओं को इस साल अक्षय तृतीया पर पिछले साल के मुकाबले अधिक कीमतों के कारण मूल्य के लिहाज से बिक्री में करीब 35 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है. वर्ष 2024 में 10 मई को अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि मात्रा के लिहाज से सोने की बिक्री 20 टन पर स्थिर रहने की संभावना है.वैश्विक बाजार में चांदी का हाल
मंगलवार को चांदी की कीमत 1,02,000 रुपये प्रति किलोग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 4,000 रुपये टूटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी.विदेशी बाजार में हाजिर सोना 43.35 डॉलर घटकर 3,273.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा. हाजिर चांदी 1.83 प्रतिशत घटकर 32.33 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.ट्रम्प के फैसलों पर होंगी नजरें
कोटक सिक्योरिटीज की सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा,"अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वाहन शुल्क के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने और कई देशों के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति का हवाला देने के बाद सोने में गिरावट जारी रही." वही अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकापाल अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा,"व्यापारी इस सप्ताह के अंत में अमेरिका में जारी होने वाले प्रमुख आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे.इसमें पहली तिमाही का जीडीपी का अनुमान,व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मुद्रास्फीति आंकड़े और अप्रैल की नौकरियों के आंकड़े शामिल हैं."(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।