पाकिस्तान से तनाव के बीच 7 मई को 244 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय की बैठक में लिए गए अहम फैसले
2025-05-06 HaiPress
दिल्ली में ये मॉक ड्रिल दिल्ली कैंट में आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे ‘नये और जटिल खतरों' के मद्देनजर सभी राज्यों से सात मई को ‘मॉक ड्रिल' आयोजित करने को कहा है. मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय की आज बड़ी बैठक हुई है,जो कि गृहसचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई है. ऐसी बैठककरीब 54 साल बाद हुई है. बता दें ये मॉक ड्रिल 244 जिलों में की जाएगी. जिन जिलों में ये मॉक ड्रिल की जाएगी उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. दिल्ली में ये मॉक ड्रिलदिल्ली कैंट में आयोजित की जाएगी.
‘मॉक ड्रिल' के लिए कमर कसी
सभी राज्यों एवं केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि ‘मॉक ड्रिल' के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन,नागरिकों को ‘किसी भी हमले' की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई शामिल है. अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ‘ब्लैकआउट' के उपाय,महत्वपूर्ण संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा तथा निकासी योजनाओं को अद्यतन करना एवं उनका पूर्वाभ्यास करना शामिल है.भारत सरकार के निर्देश पर कल होने वाले मॉक ड्रिल पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करेगा. मॉक ड्रिल कितने बजे होगा,इसको लेकर ज़िला स्तर पर तीन कैटेगरी बनाई गई है. समय से लेकर स्थान जैसे फ़ैसले ज़िला स्तर पर किए जाएंगे.‘मॉक ड्रिल' में वायुसेना के साथ हॉटलाइन और रेडियो-संचार लिंक का संचालन,नियंत्रण कक्षों और छाया नियंत्रण कक्षों की कार्यक्षमता का परीक्षण भी शामिल है. अग्निशमन सेवा,नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड महानिदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है,‘‘मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में नये और जटिल खतरे/चुनौतियां उभरी हैं,इसलिए यह समझदारी होगी कि राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों में हर समय इष्टतम नागरिक सुरक्षा तैयारियां बनाए रखी जाएं.''