उत्तराखंड में करवट ले रहा मौसम, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, जानें चारधाम यात्रा पर इसका क्या पड़ेगा असर

2025-05-06 HaiPress

उत्तरकाशीय जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में आ गया है. 

देहरादून:

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 8 मई तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने 7 और 8 मई को उत्तरकाशी में बारिश का 'रेड' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 मई तक उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है.मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी,देहरादून,पौड़ी,पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत,नैनीताल,उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है.

उत्तरकाशी जिले के लिए मौसम विभाग ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि बारिश के दौरान सड़के बंद होने की संभावना बनी रहेगी.इसके अलावा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है.बारिश होने के चलते बिजली और पानी की लाइन प्रभावित हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की स्थिति में कहीं-कहीं चट्टानें गिरने का खतरा हो सकता है.इसके अलावा भूस्खलन भी होने की पूरी संभावना हैमौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक लोगों को नदी और नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई है.भूस्खलन वाले क्षेत्रों में रात को यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है.

उत्तरकाशीय जिले के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग एक्शन में आ गया है.विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों खासकर उत्तराखंड के चार धाम यात्रा वाले जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. क्योंकि इस समय उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और ऐसे में हजारों लाखों यात्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.

चारधाम यात्रा इसका क्या पड़ेगा असर

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद सुमन ने सभी जिलाधिकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों और पुलिस के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा है. सचिव विनोद सुमन ने कहा कि जब ज्यादा बारिश की संभावना होगी तब चार धाम यात्रा को रोका जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है किज्यादा बारिश होने के समय पर वो अपनी यात्रा शुरू न करें. इसके अलावा जहां पैदल मार्ग है,वहां बारिश होने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर यात्रियों को रोकने की सलाह भी दी गई है.

मौसम विभाग ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वह सावधानी पूर्वक अपनी यात्रा करें. कम तापमान होने की सृष्टि से अपनी तैयारियां पूरी रखें. इसके अलावा यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वह बारिश के दौरान पैदल यात्रा न करें.

बिजली गिरने का भी खतरा

मौसम विभाग ने अपने ऑरेंज अलर्ट के लिए भी एडवाइजरी जारी की है. बताया है कि इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसलिए खुले स्थान पर लोग ना रुके और अपने मवेशियों को अंदर ही रखें. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट में कहा है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा. इसके अलावा तेज हवाओं से कच्चे घर और असुरक्षित मकान को नुकसान हो सकता है. वहीं तेज हवाओं के कारण पहाड़ी मार्गों पर पत्थर गिरने का भय बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap