Gold Loan को लेकर RBI लाएगा नए नियम, बैंकों और NBFCs को सख्ती से करना होगा पालन
2025-04-10 IDOPRESS
RBI की रिपोर्ट के मुताबिक,देशभर में गोल्ड लोन (Gold Loan) की मांग तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली:
New Rules for Gold Loans: अगर आपने कभी पैसों की जरूरत पड़ने पर सोने को गिरवी रखकर लोन लिया है या लेने की सोच रहे हैं,तो ये खबर आपके काम की है. RBI अब गोल्ड लोन (Gold Loan) को लेकर नए नियम लाने जा रहा है. इन गाइडलाइंस का मकसद गोल्ड लोन सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है.
गोल्ड लोन के नियमों में होगा बड़ा बदलाव
RBI ने कहा है कि गोल्ड लोन देने वाले बैंकों और NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) के लिए जल्द ही नए नियम जारी किए जाएंगे. इनका मकसद है कि सोने के गहनों पर मिलने वाले लोन को लेकर कोई गड़बड़ी न हो. खास बात यह है कि ये नियम लोन लेने वालों के हित में होंगे और लोन देने वाली कंपनियों की जिम्मेदारी बढ़ाएंगे.नई गाइडलाइंस क्यों जरूरी ?
RBI को हाल ही में यह देखने को मिला कि कुछ कंपनियां गोल्ड लोन देने के नियमों में ढील बरत रही हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि लोन देने की प्रक्रिया में कई खामियां थीं जैसे सोने की सही वैल्यू न लगाना,लोन की रकम का सही इस्तेमाल न होना और आउटसोर्सिंग में लापरवाही. इसी को देखते हुए RBI अब सख्त और एक जैसी गाइडलाइंस लाने जा रहा है.ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर मांगी गई राय
RBI ने इस बारे में एक ड्राफ्ट जारी किया है जिस पर जनता से सुझाव मांगे गए हैं. यानी आने वाले दिनों में फाइनल गाइडलाइंस बनेंगी,जो बैंकों और NBFCs को माननी होंगी.मार्केट पर असर,कई कंपनियों के शेयर गिरे
RBI के इस ऐलान का सीधा असर शेयर बाजार पर भी पड़ा. मुथूट फाइनेंस,मणप्पुरम फाइनेंस और IIFL फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई. इसका कारण ये है कि इन कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा गोल्ड लोन से आता है और नए नियम उनके लिए सख्त हो सकते हैं.गोल्ड लोन की डिमांड में भारी उछाल
RBI की रिपोर्ट के मुताबिक,देशभर में गोल्ड लोन की मांग तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2024 तक,जितने गोल्ड लोन दिए गए,उनमें करीब 60% हिस्सा सिर्फ NBFCs का था. यह दिखाता है कि आज भी बहुत से लोग पैसों की जरूरत में सबसे पहले अपने सोने का इस्तेमाल करते हैं.नए नियमों से RBI यह सुनिश्चित करना चाहता है कि गोल्ड लोन का सिस्टम सिर्फ फायदेमंद ही नहीं,बल्कि भरोसेमंद भी हो. साथ ही,लोन देने वाली संस्थाएं भी अपनी प्रक्रिया को ज्यादा प्रोफेशनल और जिम्मेदारी के साथ निभाएं.
ये भी पढ़ें-UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला,अब NPCI तय करेगा मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट,जानिए आपके लिए क्या बदलेगा
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।