फेडरल रिजर्व का बड़ा फैसला, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड तेजी
2025-03-20 IDOPRESS
US Fed keeps rates unchanged: फेड की ताजा आर्थिक अनुमान के मुताबिक,इस साल और अगले साल अमेरिका की आर्थिक वृद्धि (GDP growth) पहले के अनुमान से धीमी रहने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने बुधवार 19 मार्च को अपनी बेंचमार्क ब्याज दर (Interest Rate) में कोई बदलाव नहीं किया. ब्याज दरें 4.25% से 4.5% की दायरे में बरकरार रहेंगी. हालांकि,फेड ने इस साल दो बार ब्याज दर में कटौती (Fed Rate cut) करने की संभावना जताई है,लेकिन यह भी कहा कि आर्थिक हालात को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है.
फेड की ताजा आर्थिक अनुमान के मुताबिक,इस साल और अगले साल अमेरिका की आर्थिक वृद्धि (GDP growth) पहले के अनुमान से धीमी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा,बेरोजगारी दर 4.4% तक बढ़ सकती है. वहीं,महंगाई दर (Inflation Rate) भी बढ़कर 2.7% हो सकती है,जो फेड के 2% के लक्ष्य से ज्यादा है.
US स्टॉक मार्केट में उछाल,Dow Jones में 500 अंकों की बढ़त
फेड के फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. डॉव जोन्स (Dow Jones) इंडस्ट्रियल एवरेज 558 अंकों (1.4%) की बढ़त के साथ बंद हुआ,जबकि S&P 500 इंडेक्स में 1.7% और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 2% की तेजी आई.एक्सपर्ट का मानना है कि फेड के इस साल ब्याज दर कटौती (Interest Rate Cuts) जारी रखने के संकेत से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है,जिससे बाजार में मजबूती देखने को मिली.