पीएम मोदी 2014 से ही काम कर रहे हैं.... किसानों को हटाए जाने पर बोले केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी
2025-03-20 IDOPRESS
चंडीगढ़:
पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,मैं तो हमेशा से कह रहा हूं कि 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं. फिर चाहे किसान सम्मान निधि की बात हो या फिर एमएसपी को बढ़ाने की या फिर फसलों को खरीदने की ही बात क्यों न हो.
उन्होंने कहा,"पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत से ही ये हो रहा है और बिना किसी वजह के ये लोग अमित शाह का नाम ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह चाहते हैं कि किसानों के घरों में खुशहाली आए".
उन्होंने आगे कहा,देखिए कांग्रेस तो कुछ भी बोल सकती है. सुबह कुछ और बोलती है दोपहर को कुछ और बोलती है. कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि किसान का भला हो. मैं अन्न दाताओं से यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अनेक काम हुए हैं.