पीएम मोदी 2014 से ही काम कर रहे हैं.... किसानों को हटाए जाने पर बोले केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

2025-03-20 IDOPRESS

चंडीगढ़:

पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाए जाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,मैं तो हमेशा से कह रहा हूं कि 2014 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के कल्याण के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं. फिर चाहे किसान सम्मान निधि की बात हो या फिर एमएसपी को बढ़ाने की या फिर फसलों को खरीदने की ही बात क्यों न हो.

उन्होंने कहा,"पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत से ही ये हो रहा है और बिना किसी वजह के ये लोग अमित शाह का नाम ले रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह चाहते हैं कि किसानों के घरों में खुशहाली आए".

उन्होंने आगे कहा,देखिए कांग्रेस तो कुछ भी बोल सकती है. सुबह कुछ और बोलती है दोपहर को कुछ और बोलती है. कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि किसान का भला हो. मैं अन्न दाताओं से यह कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अनेक काम हुए हैं.

पिछले साल से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं किसान

बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा,कर्ज माफी,किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन,बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं,किसानों के खिलाफ पुलिस मामलों को वापस लेने,उत्तर प्रदेश में 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय,भूमि अधिग्रहण अधिनियम,2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap