अखिलेश ने हमेशा अफवाह फैलाई... NDTV कॉन्क्लेव में बोले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

2025-03-20 HaiPress

लखनऊ:

एनडीटीवी इंडिया के यूपी कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2027 में बीजेपी लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी का आंकड़ा 50 के पार नहीं पहुंचेगा. अब जिस दिन चुनाव होगी हम 300 के आंकड़े को पार कर लेंगे. पिछले चुनाव में हमलोगों से जो कमी रह गई थी उसे हमने दूर कर लिया है. हम बिना भेदभाव के कार्य कर रहे हैं.

जनता झूठी अफवाहों को समझने लगी है: केशव प्रसाद मौर्य


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की तरफ से फैलाए गए झूठ के कारण बीजेपी की सीटें कम हो गई लेकिन अब एक बार फिर जनता उनके झूठ को जानने लगी है.उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों को नलकूप चलाने के लिए मुफ्त में बिजली दे रहे हैं. हम बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं. दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य बीजेपी ने किया है. 6 लाख नौकरी हमने दिया है लेकिन एक भी आरोप नहीं लगे हैं.

अर्धकुंभ का आयोजन भी भव्य होगा: मौर्य


महाकुंभ के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस दिव्य आयोजन में जिनका भी योगदान है उनका आभार है. सबके सहयोग से यह संपन्न हुआ. 66 करोड़ से अधिक लोग इस महाकुंभ में पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार करता हूं जिन्होंने बार-बार आकर इस आयोजन को संपन्न करवाने में सहयोग किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 के महाकुंभ से भी अधिक भव्य आयोजन हम 2031 के अर्धकुंभ में करने का प्रयास करेंगे.

अखिलेश यादव को श्रद्धालु क्षमा नहीं करेंगे: केशव प्रसाद मौर्य


महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव पर हमला करते हुए मौर्य ने कहा कि वो पूरे महाकुंभ के दौरान सिर्फ अफवाह फैलाते रहे. महाकुंभ को लेकर उनके बयानों को लेकर कोई भी श्रद्धालु कभी भी उन्हें क्षमा नहीं करेगा. इसकी सजा उन्हें जरूर मिलेगी.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक दुखद घटना महाकुंभ में हुई थी इस बात का हमलोगों को दुख है. लेकिन इस घटना को विपक्षी दलों ने बढ़ चढ़ाकर पेश करने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap