ग्राउंड रिपोर्ट: जहां है औरंगजेब की कब्र, जानें वहां के लोगों ने क्या कुछ बताया

2025-03-19 IDOPRESS

हिन्दू और मुसलमान हम सब मिलकर रहते : खुल्दाबाद निवासी

खुल्दाबाद:

नागपुर हिंसा ने सिर्फ महाराष्ट्र को ही नहीं बल्कि देश को भी हिलाकर रख दिया है. ये हिंसा औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच हुई है. एनडीटीवी की टीम महाराष्ट्र के संभाजी नगर में खुल्दाबाद इलाके में पहुंची,जहां परऔरंगजेब की कब्र करीब तीन सौ साल से ज्यादा वक्त से है. यहां पर रहने वाले लोगों और दुकानदारों से एनडीटीवी ने बात की.खुल्दाबाद के फर्श गली में फूल बेचने वाले एक दुकान ने कहा ये सब एक,दो महीने से चल रहा है. लोग जो आते थे,श्रद्धालु वो नहीं आ रहे हैं. रोजी रोटी हमारी दुकान से है,सामान फेंकना पड़ रहा है. दरअसल यहां पर मशहूर मारूति मंदिर हैं. जहां पर हर रोज हजारों की संख्या मेंश्रद्धालु आते हैं. लेकिन औरंगजेब क्रब के विवाद के बाद सेश्रद्धालुओं का यहां आना कम हो गया है. जिसका असर दुकानदारों पर पड़ रहा है.

एक अन्य व्यक्ति ने कहा किये सिर्फ राजनीतिक फायदे की बात है. 318 सालों से यहां पर कुछ नहीं हुआ. हमारे खुल्दाबाद में ऐसा कुछ भी नहीं है .हिन्दू और मुसलमान हम सब मिलकर रहते हैं .यहां पर गणेश यात्रा निकालते हैं,तो मुसलमानों की तरफ से यहां पर उनका स्वागत होता है. यहां रहने वाले एक अन्य निवासी ने कहा,खुल्दाबाद में हिंदू मुसलमानों का बहुत भाईचारा है. सब त्योहार हम लोग साथ में मिलकर करते हैं. हमारे पास कोई हिन्दू मुस्लिम का वाद विवाद नहीं है. हम सब मिलजुलकर रहते हैं.

बता दें कि मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक ग्रंथ जलाये जाने की अफवाह के बाद नागपुर में हिंसा भड़की थी. सोमवार रात को शहर में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने मंगलवार तड़के करीब 4.30 बजे कर्फ्यू लगा दिया. हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग लगा दी गई थी.

ये भी पढ़ें-मेरठ की हॉरर स्टोरी दहला देगी... पत्नी ने प्रेमी संग पति के शव के किए 15 टुकड़े,फिर सीमेंट से चुनवाया

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap