MP के बुरहानपुर में कैसे भड़की धार्मिक भावनाएं, क्यों सड़क पर उतरे लोग, पढ़ें 

2025-03-19 IDOPRESS

एमपी के बुरहानपुर में बड़ा तनाव

बुरहानपुर:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किए गए धार्मिक पोस्ट को लेकर बवाल बढ़ गया है. इस धार्मिक पोस्ट के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज अपनी जांच शुरू कर दी है. इलाके में हंगामे होने की आशंका के बीच पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तुरंत बाजार को बंद कराया और लोगों की भीड़ को हटाया. घटना मंगलवार रात की है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को लोहारमंडी का एक युवक इंस्टाग्राम पर चैट कर रहा था. इसी चैंटिंग के दौरान एक युवक ने कुछ ऐसी धार्मिक टिप्पणी कर दी है जिससे विवाद शुरू हो गया. बाद में लोहारमंडी निवासी युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि तभी मामले की जानकारी वर्ग विशेष को होने लगी और वो सड़क पर उतर गए.

मामले को बिगड़ता देख प्रशासन एक्शन में आया और तुरंत सख्ती करते हुए सड़क पर मौजूद लोगों को वापस भेजा गया. साथ ही पूरे इलाके और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap