सीमा हैदर की बेटी को क्‍या मिलेगी भारतीय नागरिकता, क्‍या कहता है भारत का कानून

2025-03-19 IDOPRESS

कैसे मिलती है भारत की नागरिकता?

नई दिल्‍ली:

प्‍यार सीमा नहीं देखता,कानून नहीं मानता... सीमा हैदर इसका जीता जागता उदाहरण है. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने प्‍यार की खातिर देश छोड़ दिया,अवैध रूप से भारत में घुस गईं और अब प्रेमी सचिन मीणा के बच्‍चे की मां भी बन गई हैं. सीमा हैदर दावा करती हैं कि उन्‍होंने सचिन मीणा से शादी कर ली है. इस शादी की मान्‍यता पर तो सवाल खड़े होते ही रहे हैं,लेकिन अब सीमा और सचिन की बच्‍ची की नागरिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं. सचिन और सीमा की बेटी पाकिस्‍तान की नागरिक हैं या भारत की? सीमा को अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है,उनपर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला चल रहा है. ऐसे में सीमा और सचिन की बच्‍ची का भविष्‍य क्‍या होगा? भारत में कैसे मिलती है,अन्‍य देशों के लोगों को नागरिकता?


कैसे मिलती है भारत की नागरिकता?

भारत में किसी को नागरिकता देने या किसी की नागरिकता समाप्‍त करने के लिए 'भारतीय नागरिकता अधिनियम,1955' में प्रावधान किये गए हैं. भारतीय संविधान लागू होने के बाद भारतीय नागरिकता के अर्जन और समाप्ति के बारे में यह एक ऐक्‍ट है. यह अधिनियम भारत में एकल नागरिकता की बात करता है. भारत में 5 तरीकों से,जन्म के आधार पर,वंश के आधार पर,पंजीकरण द्वारा,प्राकृतिककरण द्वारा,क्षेत्र के समावेश द्वारा नागरिकता दी जा सकती है. इसके अलावा,नागरिकता अधिनियम,1955 में नागरिकता की समाप्ति के आधार भी बताए गए हैं.भारत में जन्म लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होता है.यदि किसी व्यक्ति के माता-पिता में से कोई एक भारतीय नागरिक है,तो वह व्यक्ति भारत का नागरिक होता है.कोई भी व्यक्ति भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है यदि वह भारत में कम से कम सात साल से निवासी है.कोई भी व्यक्ति जो भारत में कम से कम पांच साल से निवासी है और जो भारतीय संविधान के प्रति वफादार है,वह भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है.यदि कोई क्षेत्र भारत में शामिल हो जाता है,तो उस क्षेत्र के निवासी भारतीय नागरिक बन जाते हैं.

अवैध प्रवासी हैं सीमा हैदर,इसलिए...

इस तरह से सीमा हैदर और सचिन मीणा की बेटी को नागरिकता अधिनियम,1955 के तहत नागरिकता मिल सकती थी. लेकिन यहां एक परेशानी यह है कि सीमा हैदर भारत में अवैध तरीके से घुसी हैं. अगर माता-पिता अवैध प्रवासी हैं,तो बच्‍चे को नागरिकता मिलने में मुश्किल हो सकती है. हालांकि,कुछ दिनों बाद वह नागरिकाता के लिए आवेदन कर सकती है,लेकिन अभी उनकी बच्‍ची को भारत की नागरिकता के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

सीमा-सचिन बने बच्‍ची के पिता

सीमा हैदर ने मंगलवार को एक बेटी को जन्म दिया. सीमा ने दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और धर्म परिवर्तन कर गौतमबुद्ध नगर जिले में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं जिसके साथ अब वह शादी करने का दावा करती हैं. दंपती के अधिवक्ता ए पी सिंह ने बताया कि सीमा ने ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. सिंह ने कहा,‘सीमा और सचिन एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. सीमा ने मंगलवार सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. मैं लोगों से सोशल मीडिया के जरिए बच्ची के लिए नाम सुझाने का आग्रह करता हूं.'

सीमा को कैसे हुए सचिन से प्‍यार?

सीमा और सचिन की लव स्‍टोरी पूरी फिल्‍मी लगती है,जिस पर यकीन करना कई बार मुश्किल होता है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की निवासी सीमा मई 2023 में कराची में अपने घर को छोड़कर बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. उसने जुलाई में उस समय सुर्खियां बटोरीं,जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके में 27 वर्षीय सचिन के साथ रहते पकड़ा. कथित तौर पर दोनों 2019 में एक ऑनलाइन गेम खेलते समय संपर्क में आए थे. सीमा के अपने पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं,जिसने पहले अपने बच्चों का संरक्षण हासिल करने के लिए एक भारतीय वकील की सेवा ली थी. जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था। सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है,जबकि सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने का मामला दर्ज किया गया था. बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. सीमा का दावा है कि सचिन से शादी के बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap