वक्फ कानून पारित होता है तो नीतीश भी होंगे जिम्मेदार...; इफ्तार में शामिल होकर बोले प्रशांत किशोर

2025-03-19 IDOPRESS

प्रशांत किशोर

पटना:

जन सुराज पार्टी के नेता और मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर निशाना साधा. उन्होंने जदयू के मुस्लिम नेताओं से अपील की कि वे नीतीश पर दबाव बनाएं ताकि संसद में वक्फ विधेयक को पारित होने से रोका जा सके. यह बात उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से आयोजित ‘इफ्तार' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कही.

वक्फ बिल पास हुआ तो नीतीश भी जिम्मेदार

प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि अगर वक्फ विधेयक संसद से पास होता है,तो इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार भी बराबर के जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा,“जदयू के पास इस कानून को रोकने की ताकत है. हमारे 20 करोड़ मुस्लिम भाइयों और वक्फ से जुड़े लोगों की राय लिए बिना यह कानून लाया गया है,जिसका हम पूरी तरह विरोध करते हैं. मुस्लिम समुदाय इस बिल से परेशान है.”

सड़कों पर भी लड़नी होगी लड़ाई

किशोर ने जोर देकर कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध सिर्फ संसद तक सीमित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा,“कई पार्टियों के नेता इसका सही तरीके से विरोध कर रहे हैं,लेकिन लोगों पर कुछ भी थोपा नहीं जा सकता. इसके लिए सड़कों पर उतरकर भी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर यह कानून पास हुआ तो बीजेपी के साथ नीतीश की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकेगा.

जदयू के सांसदों की ताकत का इस्तेमाल करें नीतीश

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे किशोर ने कहा कि बीजेपी केंद्र में जदयू के 12 सांसदों के समर्थन से सत्ता में है. उन्होंने नीतीश से अपील की,“आपके पास प्रभाव है,इसका इस्तेमाल करें और इस विधेयक को रोकें. मैं जदयू के मुस्लिम नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे नीतीश पर दबाव डालें.” किशोर को नीतीश से मतभेद के बाद जदयू से निकाला गया था,और अब वे अपनी नई पार्टी के जरिए बिहार की सियासत में सक्रिय हैं.

जन सुराज का रुख साफ,वक्फ बिल के खिलाफ

प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज का स्टैंड दोहराते हुए कहा,“हमारा रुख बिल्कुल साफ है. हम इस कानून के खिलाफ हैं,जिसे बिना सोच-विचार और परामर्श के लाया गया. यह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है.” उन्होंने जदयू नेताओं से इस मुद्दे पर एकजुट होकर नीतीश को कदम उठाने के लिए मजबूर करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap