कर्नाटक के मालवल्लि में होली उत्सव के खाने से फूड पॉइजनिंग, मेघालय के दो छात्रों की मौत

2025-03-19 HaiPress

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

मालवल्लि ((मंड्या) ) के टी. कागेपुरा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान के 41 छात्रों को शुक्रवार को होली उत्सव के लिए तैयार किए गए भोजन के सेवन के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत हुई. प्रभावित छात्रों में 22 मेघालय से हैं. इनमें से दो छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने दो अधिकारियों को जांच के लिए कर्नाटक भेजा.

मंगलवार को मांड्या पहुंचे ये अधिकारी मांड्या इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (MIMS) गए,जहां प्रभावित छात्रों का इलाज चल रहा था. छात्रों ने जिस भोजन का सेवन किया था,वह गांव में राजस्थान के व्यापारी समुदाय के लिए तैयार किया गया था.

इस दूषित भोजन के कारण न केवल हॉस्टल के छात्र बल्कि राजस्थान समुदाय के करीब 60 लोग भी बीमार पड़ गए. इनमें से कई को मांड्या और मैसूरु के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया,जहां उन्हें उल्टी और दस्त जैसी शिकायतें थीं.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है,और शवों को उनके गृह राज्य भेजने की तैयारी की जा रही है. फूड पॉइजनिंग घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दूषित भोजन सप्लाई करने वाले होटल को सील कर दिया गया है. होटल मालिक,हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन सचिव को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap