भारत का व्यापार घाटा फरवरी में घटकर तीन साल के निचले स्तर 14.05 अरब डॉलर पर पहुंचा

2025-03-18 IDOPRESS

India Trade Deficit in February 2025: चालू वित्त वर्ष के अब तक के 11 महीनों में व्यापार घाटा 261.05 अरब डॉलर रहा.

नई दिल्ली:

भारत का वस्तु व्यापार घाटा फरवरी 2025 में घटकर 14.05 अरब डॉलर रह गया,जो तीन वर्षों का न्यूनतम स्तर है. जनवरी 2025 में यह 22.99 अरब डॉलर था. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 17 मार्च को जारी किए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली.व्यापार घाटे में कमी की वजह फरवरी में निर्यात का स्थिर रहना और आयात में कमी आना है.

निर्यात 1.3% बढ़ा,आयात में16.3% गिरावट

फरवरी में देश का वस्तु निर्यात 1.3 प्रतिशत बढ़कर 36.91 अरब डॉलर हो गया है,जो कि जनवरी में 36.43 अरब डॉलर था. इस दौरान आयात 16.3 प्रतिशत गिरकर 50.96 अरब डॉलर रह गया है,जो कि जनवरी में 59.42 अरब डॉलर था.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एल सत्य श्रीनिवास ने कहा,"आयात में भारी गिरावट,निर्यात के स्थिर रहने और पिछले फरवरी के उच्च आधार प्रभाव के कारण व्यापार घाटा वर्तमान में अगस्त 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है."

11 महीनों में व्यापार घाटा 261.05 अरब डॉलर पर

चालू वित्त वर्ष के अब तक के 11 महीनों में व्यापार घाटा 261.05 अरब डॉलर रहा. इस दौरान वस्तु निर्यात स्थिर रहा,जबकि आयात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

इसके अलावा,फरवरी में सेवा क्षेत्र का निर्यात 35.03 अरब डॉलर रहा है,जो कि जनवरी के मुकाबले 9.1 प्रतिशत कम है. सेवाओं का आयात समान रूप से गिरकर 16.55 अरब डॉलर रहा है.

अब तक गोल्ड का आयात 53.53 अरब डॉलर पर

चालू वित्त वर्ष में अब तक 53.53 अरब डॉलर के गोल्ड का आयात हुआ है. वहीं,समान अवधि में कच्चे तेल का आयात 166.73 अरब डॉलर रहा है.

सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,वस्तु निर्यात के मुख्य घटकों में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान,इंजीनियरिंग सामान,ड्रग्स और फर्मा,चावल,रत्न एवं आभूषण शामिल हैं.

भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1.75 लाख करोड़ रुपये के पार

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अनुसार,भारत का स्मार्टफोन निर्यात 2024-25 (अप्रैल-फरवरी) के 11 महीनों में 1.75 लाख करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) को पार कर गया,जो 2023-24 की समान अवधि से 54 प्रतिशत अधिक है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap