अच्छा हुआ आपने चैंपियंस ट्रॉफी में हमारी हार का जिक्र नहीं किया... जब न्यूजीलैंड पीएम के मजाक पर खिलखिला कर हंस पड़े पीएम मोदी

2025-03-18 IDOPRESS

न्यूजीलैंड के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान न्यूजीलैंड के पीएम ने उनसे एक ऐसा मजाक किया. जिसे सुनने के बाद पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.न्यूजीलैंड के पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार का जिक्र नहीं किया और मैंने भी भारत में न्यूजीलैंड की जीतों का कोई जिक्र नहीं किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि आइये इसे ऐसे ही रहने देते हैं और अब हम कूटनीतिक विवाद से बचें.

पीएम मोदी और लक्सन के बीच हुई बैठक

प्रधानमंत्री मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन के बीच नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड में सक्रिय भारत विरोधी तत्वों खासकर खालिस्तान का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमें उम्मीद है कि न्यूजीलैंड सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी.

आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग' का उद्घाटन किया. यह प्रमुख सम्मेलन भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन का 10वां संस्करण खास होने जा रहा है,जिसमें न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन,अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा जैसे प्रमुख नेता शामिल होंगे.

किस-किस सेक्टर के लोगों की शिरकत

‘रायसीना डायलॉग' का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के अनुसार,इस सम्मेलन में मंत्री,पूर्व राष्ट्राध्यक्ष,सैन्य कमांडर,उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां,प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज,शिक्षाविद,पत्रकार,सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्रियों सहित कई प्रभावशाली नेता इस विचार-विमर्श का हिस्सा होंगे.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap