सुनीता विलियम्स 'घर' को निकलीं, स्पेस स्टेशन से सफलता पूर्वक निकला ड्रैगन अंतरिक्षयान

2025-03-18 HaiPress

सुनीता विलियम्स 'घर' के लिए निकल चुकी हैं.अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद,NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं.उन्हें और दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार मंगलवार को सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से निकल गया.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर,दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने पिछले साल 5 जून 2024 को नासा के मिशन के तहत बोइंग के अंतरिक्ष यान पर बैठकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. भले ही मिशन केवल 10 दिन का था लेकिन अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी आने की वजह से दोनों धरती पर वापस नहीं आ सके. दोनों के लिए10 दिन का मिशन 9 महीने से अधिक के इंतजार में बदल गया. अब यह जोड़ी स्पेस स्टेशन पर मौजूद दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ वापस आ रही है. ये दो अन्य अंतरिक्ष यात्रीनिक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव हैं.

चारों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए ‘घरवापसी' की यह यात्रा लगभग 17 घंटे की होगी. अंतरिक्षयान भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर समंदर में स्प्लेशडाउन करेगा यानी पैराशूट की मदद से गिरेगा.

रेस्क्यू मिशन में क्या किया गया?

रेस्क्यू मिशन के लिए NASA और SpaceX ने Crew-10 मिशन भेजा है. इसमें 4 अंतरिक्षयात्रियों को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर बैठाकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया है. इन चारों ने स्पेस स्टेशन पर पहले से मौजूद 4 अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स,बुच विल्मोर,निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव की जगह ली.

आसान भाषा में कहें तो पहले से स्पेस स्टेशन पर मौजूद चार अंतरिक्ष यात्रियों की शिफ्ट खत्म हो गई और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग गए हैं.कामों के हैंडओवर के बाद सुनीता विलियम्स समेत चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से निकल गए हैं और अब धरती की ओर लौट रहे हैं.

यह भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स धरती पर वापस कैसे आएंगी? हैंडओवर से ISS छोड़ने तक,इन 10 स्टेप में होगी 'घरवापसी'

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap