सोनिया ने जोड़े हाथ, खरगे बोले- रेस्ट कर लेते... जब अस्पताल से लौटे सभापति धनखड़ पर पूरी राज्य सभा ने लुटाया प्यार
2025-03-17 HaiPress
हर किसी ने खड़े होकर धनखड़ के स्वागत में जोड़े हाथ
नई दिल्ली:
संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा में सोमवार को माहौल बिल्कुल जुदा था. सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्षी नेताओं के बीच अक्सर चलने वाली नोकझोंक गायब थी. दरअसल अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ पहली बार राज्य सभा में आए तो सभी सांसदों ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया. नेता सदन जेपी नड्डा और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान खरगे ने सभापति से कहा कि उन्हें लग रहा था कि वे पांच-छह दिन बाद ही सदन में आएंगे,लेकिन जिस तरह से वह आज ही आ गए,वह हैरान हैं. यह उनकी काम के लिए प्रति लगन को ही दिखाता है.
धनखड़ ने भी सभी सदस्यों को आभार जताते हुए कहा कि इस दौरान सोनिया गांधी से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तक उनका हालचाल लेती रहीं. सभापति ने हंसते हुए कहा कि जब उन्होंने इस दौरान टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को उनके बर्थडे पर फोन किया तो उनका जवाब था- शट अप. आप आराम कीजिए. यह कहते ही पूरे सदन में ठहाके लग गए.राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि आप स्वास्थ्य लाभ लेकर पहली बार सदन में आए हैं,पूरा सदन आपके लंबे जीवन की कामना करता है.
ये भी पढ़ें :12 मार्च को एम्स से डिस्चार्ज हुए उपराष्ट्रपति,आज से काम पर लौटे; संसद पहुंचने पर हुआ वेलकम
मैंने सोचा कि चार छह दिन तो नहीं आएंगे. आपका उत्साह देखने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि यह आपका काम करने और कर्तव्य निभाने का तरीका है,आप उसे बहुत लगन कर रहे हैं. मैं आपको बहुत धन्यवाद देता हूं.