आरजी कर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के माता-पिता की अर्जी पर सुनवाई से किया इनकार

2025-03-17 HaiPress

पीड़िता के माता-पिता ने दूसरे लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे जांच की मांग की थी.

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में से जुड़ी एक अर्जी परसुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. दरअसल पीड़िता के माता-पिता ने नए सिरे से जांच की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया. ⁠सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस अर्जी पर कलकत्ता हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.⁠CJI संजीव खन्ना ने कहा कि हम इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे.⁠याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट के सामने मामले को उठाने की छूट है. पीड़िता के माता-पिता ने इस मामले में दूसरे लोगों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे जांच की मांग की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़ित के माता-पिता इस नई अर्जी को हाईकोर्ट में दायर करें.हाईकोर्ट में ही अपनी बात रखें. हम अपनी ओर से इस अर्जी पर कोई राय व्यक्त नहीं कर रहे है.हाईकोर्ट के जज अपने विवेक से इस नई अर्जी पर फैसला लें. सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े मुख्य मामले की सुनवाई 13 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में होगी.

दोषी को दी गई हैमृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा

बता दें कि डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में हुई थी. इस घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हुए थे. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंप दिया था,जिसने 14 अगस्त को अपनी जांच शुरू की. वहीं जांच और सुनवाई के बाद,एक सत्र अदालत ने में मामले के एकमात्र आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराया था और मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

ये भी पढ़ें-बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या,हुए भीड़ के गुस्से का शिकार

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap