अमेरिकी अधिकारी रूस के लिए निकल गए हैं... यूक्रेन युद्ध विराम वार्ता पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

2025-03-13 HaiPress

(फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि कीव द्वारा 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमति जताए जाने के बाद वह "अभी" रूस जा रहे हैं ताकि वो यूक्रेन के साथ संभावित युद्ध विराम को लेकर बातचीत कर सकें. हालांकि,ट्रंप ने वार्ता दल के बारे में इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं दी.

ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से कहा,"हम यहां बात कर रहे हैं और वहां हमारे वार्तादल के लोग अभी रूस जा रहे हैं और उम्मीद है कि हम रूस को भी युद्ध विराम के लिए राजी कर लेंगे." उन्होंने कहा,अगर हम ऐसा कर लेते हैं तो मुझे लगता है कि इससे भयानक रक्तपात के 80 प्रतिशत हिस्से को खत्म किया जा सकता है.

बैठक में मौजूद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि "कुछ दिनों से हमारे कुछ प्रतिनिधियों के साथ फोन पर और व्यक्तिगत रूप से बातचीत हो रही है."ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से अगली बार कब बात करेंगे,लेकिन उन्होंने कहा कि "मुझे उम्मीद है कि वह युद्ध विराम करेंगे" और मॉस्को से "सकारात्मक संदेश" मिले हैं.

ट्रंप ने कहा,"अब यह रूस पर निर्भर है." ट्रंप मॉस्को पर युद्ध विराम के लिए दबाव डालने के बारे में चुप रहे,उन्होंने कहा कि वह "विनाशकारी" प्रतिबंधों के साथ इसे लागू कर सकते हैं,लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे उम्मीद है कि इसकी आवश्यकता नहीं होगी."

ट्रंप ने कहा,"मैं वित्तीय रूप से ऐसी चीजें कर सकता हूं जो रूस के लिए बहुत बुरी होंगी. मैं ऐसा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं शांति चाहता हूं." उनकी यह टिप्पणी ट्रंप,वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में टेलीविजन कैमरों के सामने हुए विस्फोटक विवाद के दो हफ्तों से भी कम समय बाद आई है.

ट्रंप ने कीव पर दबाव बनाने के लिए सैन्य सहायता रोक दी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap