Airtel के बाद Jio ने भी Starlink से मिलाया हाथ, दूरदराज इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की तैयारी
2025-03-12 IDOPRESS
Airtel,Jio sign deal with Elon Musk's SpaceX: यह कदम भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कनेक्टिविटी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.
नई दिल्ली:
रिलायंस जियो ने 12 मार्च को एक नई साझेदारी की घोषणा की,जिसके तहत रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) ने एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट (Starlink Satellite Internet) सर्विस भारत में लाने जा रही है. कंपनी ने 12 मार्च को एक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.
एयरटेल के साथ हुए समझौते के ठीक बाद यह कदम उठाया गया है,जिससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी.बता दें कि बीते दिन यानी 11 मार्च को भारती एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ स्टारलिंक सर्विसेज के लिए डील साइन की है.
जियो-स्पेसएक्स डील की खासियत
इस समझौते के अनुसार जियो अपने रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के जरिए स्टारलिंक के उपकरण उपलब्ध कराएगा. साथ ही,ग्राहक सेवा,इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए भी एक सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा. यह सेवा तभी शुरू की जा सकेगी जब भारतीय प्राधिकरण से स्पेसएक्स को मंजूरी मिल जाएगी. दोनों कंपनियाँ मिलकर भारत के सबसे दूरदराज इलाकों समेत पूरे देश में भरोसेमंद ब्रॉडबैंड सेवा पहुँचाने का लक्ष्य रखती हैं.जियो यूजर्स को क्या होगा फायदा?
जियो स्टारलिंक को अपने मौजूदा ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम,जैसे जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर के साथ जोड़कर,किफायती और तेज़ इंटरनेट सेवा प्रदान करने का प्रयास करेगा. इस कदम से शिक्षा,स्वास्थ्य,व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी. कंपनी का मानना है कि हर भारतीय यूजर्स तक हाई स्पीड ब्रॉडबैंड पहुँचाना उनकी प्राथमिकता है.जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमन ने बताया कि यह साझेदारी देश के विकास में एक परिवर्तनकारी कदम साबित होगी. वहीं,स्पेसएक्स के प्रेसीडेंट और सीओओ ग्वाइन शॉटवेल ने भी जियो के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई.जियो-एयरटेल के साथ इस समझौते के बाद,यह कदम भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कनेक्टिविटी के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.
भारत में इंटरनेट सर्विस का तेजी से हो रहा हैविस्तार
इस कदम से साफ हो जाता है कि देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. एयरटेल और जियो जैसी प्रमुख कंपनियों का स्टारलिंक के साथ जुड़ना संकेत देता है कि भारत में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है,जिससे देश के विकास में बड़ा योगदान होगा.ये भी पढ़ें-Airtel ने स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज के लिए Elon Musk की कंपनी SpaceX के साथ की साझेदारी