यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव को किया स्वीकार, 30 दिन के युद्ध विराम के लिए तैयार

2025-03-12 HaiPress

(फाइल फोटो)

यूक्रेन ने अमेरिका द्वारा दिए गए30 दिन के युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस युद्धविराम समझौते को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर बाद में आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अमेरिका ने इस युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था और अब यूक्रेन इस प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार हो गया है.

आज यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों की मुलाकात हुई थी. मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है,जिसमें यूक्रेन की ओर से ये बात कही गई है किवो इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और इसमें आगे भी यह कहा गया है कि अगर मीडिएशन के ज़रिए अगर आगे भी युद्ध को रोका जा सकता है तो उसे रोका जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में झड़प हुई थी,जिसके बाद माना जा रहा था कि यूक्रेन के लिए आगे समस्याएं बढ़ सकती हैं. हालांकि,अब यूक्रेन ने अमेरिका के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को फिलहाल30 दिन के लिए युद्धविराम के जरिए रोका जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap