झारखंड : गैंगस्‍टर अमन साहू पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक जवान को मारी थी गोली

2025-03-11 IDOPRESS

पलामू:

झारखंड के पलामू में अपराधी अमन साहू ने आज एक एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान अमन साहू ने एक जवान पर गोली भी चला दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

अमन साहू मूल रूप से झारखंड के रांची में आने वाले छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था. जिस पर छत्तीसगढ़,झारखंड,उड़ीसा समेत कई राज्यों में 150 से ज्यादा मामले दर्ज थे. पहले वह झारखंड की सरायकेला जेल में बंद था,लेकिन जब जेल से भी उसकी गैंग तेजी से अपराधों को अंजाम दे रही थी तो उसे छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था. लेकिन यहां से भी वह अपनी गैंग को चलाता था.

अमन साहू एक आपराधिक मामले में 6 साल की सजा सुनाई गई थी,जबकि एक और मामले में उसे तीन साल की सजा सुनाई गई थी. जहां वह जेल में अपनी सजा काट तो रहा था,लेकिन अपराध की दुनिया में भी तेजी सेआगे बढ़ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap