चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान महू में दो पक्षों के बीच हुआ पथराव

2025-03-10 HaiPress

इंदौर:

‘चैम्पियंस ट्रॉफी' में भारतीय क्रिकेट टीम की खिताबी जीत के जश्न में मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में रविवार रात निकाले गए जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा,‘‘चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत के जश्न में महू में जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों में कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.''

उन्होंने बताया कि उपद्रव के दौरान आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं और शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें कुछ वाहनों को नुकसान हुआ. अग्रवाल ने बताया कि उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया.

उन्होंने कहा,‘‘महू में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विवाद के दौरान किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है.''

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap