बीजेपी ने अपने ही मंत्री को क्यों भेजा कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है माजरा

2025-02-11 HaiPress

जयपुर:

फोन टैपिंग के मुद्दे पर राजस्थान में भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भेजा गया है. नोटिस में सरकार पर फोन टैपिंग के आरोपों पर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नोटिस में लिखा गया है कि किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के सदस्य होने के साथ-साथ सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक और मंत्री हैं. लेकिन उन्होंने सरकार पर गलत आरोप लगाकर पार्टी और सरकार की छवि धूमिल की है. बीजेपी ने इसे पार्टी के संविधान का उल्लंघन बताया है और अनुशासन भंग की परिभाषा में रखा है.

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि मीणा तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देते,तो इसे उनकी स्वीकृति माना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस के जारी होने के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. माना जा रहा है कि भाजपा की इस कार्रवाई से पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. अब सबकी नजरें किरोड़ी लाल मीणा के जवाब और भाजपा के अगले कदम पर टिकी हैं.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap