महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद, डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

2025-02-06 IDOPRESS

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद कर दी है. उन्होंने इससे जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.डोनाल्ड ट्रंप ने तालियां बजाते हुए कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने,घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के साथ ही ये साफ कर दिया था कि वह ट्रांसजेंडर्स को लेकर कार्रवाई जरूर करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने इस आदेश पर साइन करने के बाद कहा कि अब महिलाओं के खेल में कोई ट्रांसजेंडर नहीं होगा. ये खींचतान अब पूरी तरह से खत्म समझिए. अमेरिका राष्ट्रपति ने ये बातें उस वक्त कहीं जब वह व्हाइट हाउस में दर्जनों बच्चों और महिला एथलीट्स के बीच में थे. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवपूर्ण परंपरा की रक्षा करेंगे,और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने,घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap