अवैध प्रवासियों की 'नो एंट्री', शपथ लेते ही एक्शन में आए ट्रंप, मेक्सिको बॉर्डर पर घोषित की इमरजेंसी
2025-01-21 HaiPress
अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर कसेगा शिकंजा.
वॉशिंगटन:
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद ट्रंप नेकई कार्यकारी निर्णयों की घोषणा की. जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में इमीग्रेशन (आव्रजन) और शरण पर कड़े नए प्रतिबंधों शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर सेना भेजेंगे और जन्म आधारित नागरिकता को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की. सोमवार को ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अमेरिका में जन्मे किसी भी व्यक्ति के अमेरिकी राष्ट्रीयता के अधिकार को रद्द करने की बात कही.उन्होंने संवाददाताओं से कहा,'यह एक बड़ा फैसला है,मैं कानूनी आव्रजन से सहमत हूं. मुझे यह पसंद है. हमें लोगों की ज़रूरत है,और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. हम इसे चाहते हैं,लेकिन हमें कानूनी आव्रजन की आवश्यकता है.'
सभी अवैध प्रवेश को तत्काल रोक दिया जाएगा,और हम लाखों-करोड़ों आपराधिक विदेशियों को उनके स्थानों पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेंगे,जहां से वे आए थे.
डोनाल्ड ट्रंप
शरणार्थियों से जुडी़ एप हुई बंद
शपथ ग्रहण के कुछ ही मिनटों बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के तहत शरणार्थियों की प्रक्रिया में मदद करने के लिए शुरू की गई एक एप ऑफ़लाइन हो गई. अमेरिकी मीडिया ने बताया कि 30,000 लोगों ने अपॉइंटमेंट शेड्यूल किए थे.अवैध विदेशियों को अब वापस लौटना होगा
ट्रंप के मुख्य सलाहकार और जाने-माने आव्रजन कट्टरपंथी स्टीफन मिलर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि दरवाजे बंद हो गए हैं. उन्होंने लिखा,"संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने के इच्छुक सभी अवैध विदेशियों को अब वापस लौट जाना चाहिए. बिना अनुमति के संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जाएगा और उसे निष्कासित किया जाएगा."व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव एना केलीने इससे पहले घोषणा की थी कि प्रशासन शरण देने की प्रथा को समाप्त कर देगा. केली ने कहा कि प्रशासन ट्रंप के पहले प्रशासन के तहत प्रचलित 'मेक्सिको में ही रहें' नीति को भी बहाल करेगा. केली ने कहा कि गैर-नागरिक,जो हत्या सहित गंभीर अपराध में शामिल होंगे उनके खिलाफ मृत्युदंड का उपयोग करने की कोशिश करेंगे. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में है. यह सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में है.
ये भी पढ़ें-ट्रंप ने सब पलट डाला: वर्क फ्रॉम होम बंद,1500 दंगाइयों को माफी... कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी,देखिए क्या-क्या बदला