Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

2025-01-17 HaiPress

Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

आज शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 465.33 अंकों की गिरावट के साथ 76,577.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,जो 0.60% की गिरावट दर्शाता है. वहीं,निफ्टी 50 (NIFTY 50) 141.30 अंक लुढ़ककर 23,170.50 के स्तर पर पहुंच गया,यह 0.61% की गिरावट है.

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है. आईटी,मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में प्रमुख गिरावट रही.

निफ्टी बैंक 713 अंक 1.45% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 208.65 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के बाद 54,275.15 पर कारोबार कर रहा था. वहीं,निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 18.20 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के बाद 17,625.10 पर था.

इस बीच,सेंसेक्स पैक में इंफोसिस,एक्सिस बैंक,टीसीएस,एचसीएल टेक,एमएंडएम,कोटक महिंद्रा बैंक,बजाज फिनसर्व,बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे. जबकि रिलायंस,जोमैटो,एलएंडटी,सन फार्मा,अदाणी पोर्ट्स,आईटीसी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap