सैफ अली खान अकेले नहीं, उनसे पहले इस बॉलीवुड एक्टर पर भी हो चुका है जानलेवा हमला
2025-01-16 IDOPRESS
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके ही घर में अज्ञात हमलावार ने देर रात हमला कर दिया. इस हमलें में उन्हें 6 जगह चोटें आई हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. जानकारी के मुताबिक हमलावार,चोरी के इरादे से घर में घुसा था और पहले उसकी तकरार मेड से हुई थी और तभी सैफ अली खान आ गए. इसके बाद अज्ञात हमलावार ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि,यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी बॉलीवुड के बहुत मशहूर एक्टर और डायरेक्टर पर हमला हुआ था.
जब राकेश रोशन पर दिनदहाड़े चली थीं गोलियां
दरअसल,ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर साल 2000 में कुछ गुंडो ने हमला किया था. इस हमले में उनके कंधे पर एक गोली लगी थी और एक गोली उनकी छाती को छूकर निकल गई थी. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन और उनके पिता की एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसी डॉक्यूमेंट्री में राकेश रोशन ने बताया कि उनपर साल 2000 में कुछ गुंडो ने जानलेवा हमला किया था.खुद इलाज के लिए पहुंचे थे अस्पताल
राकेश रोशन पर 21 जनवरी 2000 को दिनदहाड़े गोली चलाई गई थीं. इसके बाद फिल्ममेकर ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी गाड़ी चलाई और अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज कराया था. डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने बताया कि अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग उनके बेटे ऋतिक के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. हालांकि,जब उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया तो उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया था. इस मामले में बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.यह भी पढ़ें :शरीर पर 6 जगह लगी है चोट,अब किस हालत में हैं सैफ अली खान,डॉक्टर्स ने क्या कुछ कहा...
सैफ अली खान पर हुए हमले की अहम अपडेट्स -
अनजान आदमी घर में घुसा. पहले मेड से उलझा. सैफ बीच में आ गए और फिर हाथापाई हुईDCP (जोन X) दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोरघुसाDCP के मुताबिक बॉलिवुड स्टार की चोर के साथ हाथापाई हुई,जिसमें वह घायल हुएचोर ने चाकू से सैफ अली खान पर वार किए,उन्हें 6 जगह चोटें आई हैसैफ अली खान पर कई बार हमला किया गयाउनकेघर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ हैसैफ अली खान के 3 स्टाफ को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हैसैफ की गर्दन पर भी चोट ली है,जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गईलीलावती अस्पताल के मुताबिक,सैफ की न्यूरो सर्जरी हो चुकी है. एक घंटे में रिपोर्ट जारी की जाएगीअस्पताल के मुताबिक,सैफ की गर्दन पर 10 सेंटीमीटर का घाव हैमुंबई क्राइम ब्रांच की टीमसैफ अली खान के घर CCTV फुटेज लेनेपहुंचीक्राइम ब्रांच ने जांच के लिए 7 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.यह भी पढ़ें :Saif Ali Khan Attacked LIVE Updates: 'सैफ अली खान की गर्दन पर वार,शरीर पर 6 जख्म...'देर रात सैफ अली खान पर हमला
जानकारी के मुताबिक सैफ और हमलावर के बीच में हाथापाई भी हुई थी. धारदार हथियार से हमले के बाद वह घायल हो गए. सैफ अली खान की सर्जरी चल रही है. जानकारी के मुताबिक हमला उनके स्पाइन और सीने के आसपास किया गया. हाथापाई के दौरान उनको करीब छह जगहों पर चोट लगी है. सैफ पर आखिर ये हमला क्यों किया गया,मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है.पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।