बॉलीवुड एक्टर्स को कब-कब मिली धमकी, किन एक्टर्स पर हुए हैं हमले

2025-01-16 HaiPress

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घर में चोरी के इरादे से घुसे अज्ञात हमलावर ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि डॉक्टरों ने हाल ही में जानकारी दी है कि वो अब खतरे से बाहर हैं. वहीं इस मामले में बांद्रा पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है. हालांकि,यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड एक्टर पर हमला किया गया हो या फिर जान से मारने की धमकी मिली हो.

इन बॉलीवुड एक्टर्स को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

सलमान खान

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं 2024 में सलमान खान के घर पर गोलियां भी चलाई गई थीं और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया और साथ ही उन्होंने अपने लिए विदेश से बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगाई थी. सलमान खान को पिछले काफी वक्त से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

शाहरुख खान

सलमान खान के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. जानकारी में सामने आया था कि उन्हें धमकी भरा कॉल रायपुर से किया गया था. साथ ही पुलिस ने इसके बाद उनकी और उनके घर मन्नत के बाहर भी सुरक्षा को कड़ा किया था.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap