कोहरे की मार! 7 फ्लाइट्स कैंसिल तो 184 हुईं लेट, देखिए दिल्ली-NCR में कैसे लगा सड़कों पर लंबा जाम

2025-01-15 IDOPRESS

नई दिल्ली:

दिल्ली में घने कोहरे (Dense Fog) की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. साथ ही फ्लाइट्स (Flights) भी देरी से उड़ान भर रही है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. अब तक कम से कम सात उड़ानें रद्द की गई हैं और 184 अन्य डिले हो गई हैं. दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें (Trains) भी देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में कोहरा इतना घना है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही है.

कोहरे के चलते नोएडा एक्सटेंशन पर लगा महाजाम,सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां@parmarrakesh | #noida | #fog | #traffic pic.twitter.com/qBquJh3QdA

— NDTV India (@ndtvindia) January 15,2025

दिल्ली आने वाली कौन सी ट्रेन लेट -

12565 बिहार संपर्क क्रांति 3 घंटे 25 मिनट के लिए लेट12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटा 8 मिनट लेट12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटा 50 मिनट लेट12 275 नई दिल्ली हमसफर 3 घंटा 5 मिनट लेट12397 महाबोधि एक्सप्रेस 5 घंटा 28 मिनट लेट12553 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटा 22 मिनट लेट14205 अयोध्या एक्सप्रेस 3 घंटा 19 मिनट लेट14207 पद्मावत एक्सप्रेस 2 घंटा 19 मिनट लेट12919 मालवा एक्सप्रेस 3 घंटा 8 मिनट लेट12405 गोंडवाना एक्सप्रेस 2 घंटा 39 मिनट लेट12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 23 मिनट लेट22181 जेबीपी निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा लेट

एयरपोर्ट की यात्रियों को सलाह

सुबह 7:30 बजे के अपने आखिरी अपडेट में,दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) ने यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स के बारे में अपडेट रहने की की सलाह जारी की,ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सकें. दिल्ली एयरपोर्ट ने अलर्ट में कहा,"जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है,जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं,वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है."

इंडिगो ने यात्रियों से क्या कहा

‘फ्लाइटराडार24 डॉट कॉम' पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार,बुधवार को 100 से अधिक उड़ानों ने देरी से उड़ान भरी.राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन करता है.‘इंडिगो' ने सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिल्ली में लो विजिबिलिटी और कोहरे के कारण कुछ देरी हो सकती है. हम मौसम पर करीब से नजर रख रहे हैं और आपको सुरक्षित एवं सुचारू रूप से आपके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.''

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap