गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाई VIDEO, अब पहुंचे जेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा स्टंटबाज गैंग

2025-01-15 HaiPress

गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो स्टंटबाजी से दूर रहे.

गुरुग्राम:

साइबर सिटी गुरुग्राम की चमचमाती सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले अब सावधान हो जाएं. क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने स्टंटबाजी करने वालो पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.गुरुग्राम पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे स्टंटबाज गैंग को पकड़ा है,जिसनेगाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था. पुलिस नेइनकी गाड़ियां भी जब्त की है. सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लाइक पाने के लिए आजकल के युवक कुछ भी करने को तैयार है. इसका ताजा उदाहरण ये स्टटंबाज गैंग है. इस गैंग के सदस्यों ने बिना जान की परवाह किएगाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाई.

कार पर बैठकर बनाई रील,अब पहुंचे जेल


गुरुग्राम में पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले गैंग को पकड़ा,रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में बनाई थी वीडियो#Gurugram | #Police | #Stunt pic.twitter.com/DJ7WyfQXgq

— NDTV India (@ndtvindia) January 15,2025

गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिला था. जिसमें एक युवक गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा था और स्कॉर्पियो सवार युवक उसकी वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की और सोशल मीडिया प्लेटफार्म व गाड़ी के नंबरों के आधार पर गैंग का पता किया. पुलिस को पता चला की स्टंटबाजी करने वाला युवक गुरुग्राम के चककरपुर गांव का रहने वाला कृष्णा है,जिसने बाबाजानी व्लॉग के नाम से सोशल मीडिया चैनल बनाया हुआ है. अपने आपको चमकाने के चलते उसने रोड के बीचोबीच वीडियो बनवाई.

हाथ जोड़कर मांगी माफी

गुरुग्राम की DLF Phase -1 थाना पुलिस ने युवक व उसके तीन साथियों को धर दबोचा है. साथ ही दो गाड़ियों को कब्जे में लिया है.गुरुग्राम पुलिस को देखते ही स्टंटबाजी करने वाले कृष्णा की हवा टाइट हो गई और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपील भी की है की स्टंटबाजी से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें-कोहरे की मार! 7 फ्लाइट्स कैंसिल तो 184 हुईं लेट,देखिए दिल्ली-NCR में कैसे लगा सड़कों पर लंबा जाम

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap