भारतीय रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 85.92 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंचा

2025-01-10 IDOPRESS

Dollar vs Rupee Rate : रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही.

नई दिल्ली:

भारतीय रुपया 9 जनवरी,गुरुवार को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी करेंसी के मजबूत रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ 85.92 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. इसके साथ ही रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही.

भारतीय रुपया क्यों लगातार हो रहाकमजोर?

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में वृद्धि और नॉन-डिलिवरेबल फॉरवर्ड्स (NDF) मार्केट में डॉलर की मजबूत मांग के चलते भारतीय रुपये की वैल्यू में गिरावट आई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार,अमेरिकी बॉण्ड पर अधिक प्रतिफल और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के कारण अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिली. वहीं,घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भी रुपया और कमजोर हुआ.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.94 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर खुला. शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 85.92 पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है.इससे पहले रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 85.91 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था.

डॉलर इंडेक्सगिरावट के बावजूद मजबूत स्तर पर

वहीं,छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में हालांकि 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई लेकिन वह 109 के मजबूत स्तर पर था. बुधवार को इसमें 0.3% की वृद्धि आई थी,जबकि एशियाई करेंसी मिलीजुली स्थिति में थीं.

10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बुधवार को 4.73% तक पहुंच गई,जो अप्रैल 2024 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर था,हालांकि एशिया में कारोबार के दौरान इसमें थोड़ी कमी आई.

रुपया निकट भविष्य में 86 के आसपास बने रहने की संभावना

ट्रेडर्स ने बताया कि सरकारी बैंक डॉलर की बिक्री करते हुए नजर आए,जो संभवतः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से था,जिससे रुपया कुछ हद तक गिरावट से बच पाया. एक निजी बैंक के ट्रेडर के अनुसार,"आरबीआई हमेशा की तरह सक्रिय है,जिससे रुपया निकट भविष्य में 86 के आसपास बने रहने की संभावना है."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap