Ground Report: लॉस एंजेलिस में सुलगते घरों के बाहर पहुंचा NDTV, क्या हैं ताजा हालात? विष्णु सोम से जानिए
2025-01-10 IDOPRESS
कैलिफोर्निया में धधकती आग पर NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट.
अल्टाडेना,लॉस एंजिलिस:
अमेरिका का कैलिफोर्निया इन दिनों भीषण आग (California Fire) से धधक रहा है. 4 हजार 856 हैक्टेयर इलाका आग की चपेट में आ चुका है. 28 हजार घरों को नुकसान हुआ है. कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर राख हो गए हैं. तेज हवाओं की वजह से ये आग और भड़क रही है. ग्रेट लॉस एंजेलिस के अल्टाडेना में मौजूद एनडीटीवी के विष्णु सोम ने बताया कि जहां पर वह खड़े हैं वहां 40-50 मकान जलकर राख हो चुके हैं. घर पूरी तरह से जल चुके हैं. अब तक धुआं उठ रहा है. कुछ जगहों अब ही हल्की आग धधक रही है. एक केमिकल की महक वहां पर उनको महसूस हो रही है. जलते हुए घरों की स्मैल अब भी उठ रही है.
ये भी पढ़ें-Explainer: कैलिफोर्निया के सर्दियों में धधकने की वजह क्या?
बिखरा सामान,बेशुमार नुकसान
इस आग में लोगों की जिंदगीभर की कमाई जलकर राख हो चुकी है .सामने एक जगह पर बच्चों का सामान और उनके खिलौने पड़े हुए हैं,जो पूरी तरह से बिखरे पड़े हैं. क्यों कि वहां पर अब कोई नहीं है. भले ही इन चीजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हो लेकिन उनके घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं.विष्णु सोम जहां से रिपोर्टिंग कर रहे हैं वहां पर किसी का पर्स जमीन पर पड़ा नजर आया. बच्चों के खिलौने पड़े हैं,लेकिन घर अब नहीं बचे. इस इलाके में आग अभी तक बेकाबू है,जिस पर काबू नहीं पाया जा सका है.क्यों कि अब भी तेज हवाएं चल रही हैं,जिसकी वजह से ये आग और भी तेजी से भड़क रही है. दमकल विभाग का कहना है कि जब तक हवा नहीं रुकती आग पर काबू पाया जाना मुश्किल है.