पूरी तरह से दुष्टतापूर्ण... ट्रंप ने न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले को लेकर डेमोक्रेट्स को घेरा

2025-01-03 HaiPress

ट्रंप ने की न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले की आलोचना.

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक से कई लोगों को रौंदे (New Orleans Truck Attack) जाने की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. न्यू ऑरलियन्स हुए हमले को ट्रंप ने पूरी तरह से दुष्टतापूर्ण कृत्य करार दिया है. इस घटना ने इमिग्रेशन और अपराध पर बहस को फिर से हवा दे दी है. इस घटना में 15 लोगों की जान चली गई है और 15 लोग मारे गए हैं और 35 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने डेमोक्रेट्स को अमेरिका में क्रिमिनल माइग्रेशन के बारे में उनकी चेतावनियों को खारिज करने का दोषी ठहराया.

ये भी पढ़ें-ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार ब्लास्ट,एलन मस्क बोले- ये आतंकी हमला

इमिग्रेशन और अपराध पर बहसफिर शुरू

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा," मैंने जब कहा था कि अमेरिका में आने वाले अपराधी यहां मौजूद अपराधियों से कहीं ज़्यादा बुरे हैं,तो उस बात का डेमोक्रेट्स और फ़ेक न्यूज़ मीडिया ने लगातार खंडन किया,लेकिन यह सच साबित हुआ. हमारे देश में क्राइम रेट उस स्तर पर है,जो पहले कभी नहीं देखा गया. हम उन सभी निर्दोष पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं,जिनमें न्यू ऑरलियन्स पुलिस डिपार्टमेंट के बहादुर अधिकारी भी शामिल हैं. ट्रंप प्रशासन न्यू ऑरलियन्स शहर का पूरा समर्थन करेगा क्योंकि वे इस बुरे कृत्य की जांच और उससे उबरने में लगे हैं!"

नए साल का जश्न मनाने पहुंची भीड़ पर ट्रक चढ़ा

यह घटना बुधवार सुबह न्यू ऑरलियन्स के ऐतिहासिक फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई. नए साल के मौके पर कई तरह के जश्न होने थे. ऑलस्टेट शुगर बाउल में कॉलेज के फ़ुटबॉल फैंस के लिए भी आयोजन होने थे. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक,नए साल की पूर्व संध्या पर एक ओपन-एयर कॉन्सर्ट,काउंटडाउन इवेंट में जश्न मनाने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस दौरान सेलिब्रेशन में झूम रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया.

येआतंकवादी कृत्य...

जांच का नेतृत्व कर रही एफबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में न्यू ऑरलियन्स में हुई इस घटना को "आतंकवादी कृत्य" कहा है. उन्होंने पुष्टि की है कि हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को मार गिराया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा,"मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दुखी हूं,वे लोग छुट्टी मनाने की कोशिश कर रहे थे. किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है,और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे."


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap