दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, ये है वजह

2025-01-03 HaiPress

वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

दिल्ली में फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर पार्टी जीत के लिए अभी से जोर लगा रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी 70 सीटें हमारी हैं. तो ऐसा माना जाए कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सचदेवा चुनाव न लड़कर सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करेंगे.कुछ दिन पहले चुनाव को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि वह दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. पहले पार्टी ने उनको सात सांसदों को जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी. पार्टी को सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है. सचदेना ने कहा कि अब उनको 70 विधानसभा सीटों को जिताने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है इसीलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap