Adani Group के सभी शेयरों में जबरदस्त तेजी, अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक उछला, जानें वजह

2024-12-31 IDOPRESS

Adani Group Shares: फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks:शेयर बाजार में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों ने शानदार शुरुआत की.अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है . सुबह 10 बजकर 50 मिनट के करीब,फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 5.13% का उछाल देखा गया,जिससे इसका भाव ₹2,533.65 पर पहुंच गया. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी तेजी नजर आईं.

कई शेयरों में बढ़त

सुबह 10 बजकर 50 मिनट के करीब,Adani Total Gas ने 3.22% की तेजी दर्ज की,और इसका भाव ₹701.20 पर चला गया. Adani Power 2.00% की बढ़त के साथ ₹516.90 पर,Adani Energy Solutions का शेयर 2.69% उछलकर ₹827.65 पर,Adani Green Energy में 1.56% की तेजी के साथ भाव ₹1,070.40 पर,Adani Ports 1.32% की बढ़त के साथ ₹1,247.00 पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा,Ambuja Cements और NDTV जैसे ग्रुप से जुड़ी कंपनियों में भी क्रमशः 1.75% और 1.62% का उछाल देखा गया.

#AdaniGroup के सभी शेयरों में तेजी; #AdaniEnterprises में 5% से ज्यादा की तेजी,#AdaniTotalGas में 3% से अधिक उछाल


Live पढ़ें: https://t.co/4gIRsWqMbj pic.twitter.com/Ede5h6ZOQp

— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) December 30,2024

अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स टॉप गेनर्स में शामिल

शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises shares) 3.41% की तेज बढ़त दर्ज करते हुए 2,492.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयर भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.सुबह 9 बजकर 27 मिनट के करीब अदाणी पोर्ट्स 1.43% की बढ़त के साथ ₹1,248.25 पर,अदाणी पावर 1.34% की उछाल के साथ ₹513.55 पर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1.04% की बढ़त के साथ 814.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

वहीं,अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 0.99% की तेजी दर्ज की और ₹1,064.45 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स आज टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी की वजह?

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज को 'Buy' रेटिंग दी है. वेंचुरा ने इसके लिए ₹3,801 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है,जो मौजूदा भाव से 57.8% की बढ़त को दर्शाता है. वहीं,बुल केस (अधिकतम तेजी) परिदृश्य के तहत अगले दो सालों में ₹5,748 प्रति शेयर का टारगेट रखा गया है,जो मौजूदा स्तर से 139% की बढ़त का संकेत देता है.

वेंचुरा सिक्योरिटीज के अनुसार,अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) ने हाल की अस्थिरता के बावजूद वित्त वर्ष 2025 (FY25) में मजबूत फंडामेंटल्स और ऑपरेशनल स्ट्रेंथ के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसके एयरपोर्ट्स और सोलर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं,कॉपर बिजनेस से भी अच्छी आय हुई है,जिससे कंपनी का मुनाफा बेहतर होने की उम्मीद है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के रेवेन्यू में17.5% बढ़ोतरी की उम्मीद

वेंचुरा का मानना है कि इन वजहों के चलते कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन और अधिक मजबूत होगा. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के दौरान सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत की दर से बढ़कर 1,56,343 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 45.8 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकता है. वेंचुरा ने रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap