'क्रिसमस का दिन जानबूझकर चुना गया', रूस के हमले को लेकर जेलेंस्की का बड़ा बयान
2024-12-27 IDOPRESS
यूक्रेन ने रूस पर लगाया गंभीर आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और विकराल रूप लेता नजर आ रहा है.यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को देश के पावर ग्रिड पर हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने इस हमले के लिए जानबूझकर क्रिसमस का दिन चुना है. आपको बता दें कि रूस के हमले में यूक्रेन के पावर ग्रिड पर 170 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे गए थे. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर ब्लैकआउट हो गया है. जेलेंस्की ने हमले को अमानवीय भी बताया है.
70 से अधिक मिसाइलें दागी गई
यूक्रेन ने रूस के इस हमले को लेकर कहा कि इस तरह का हमला अमानवीय है. पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए इस दिन को चुना है. हमारे एनर्जी सिस्टम पर रूस ने कुल 70 से ज्यादा मिसाइलें और सौ से अधिक ड्रोन से हमला किया है. बताया जा रहा है कि रूस के इस हमले में यूक्रेन की वायु सेना ने 50 से अधिक मिसाइलें को मार गिराया लेकिन उनमें से कुछ अपने टारेगट पर गिरी हैं.खारकीव पर भी किया गया हमला
यूक्रेन पर हुए इस हमले में रूस ने खारकीव पर भी हमला किया है. इस हमले को लेकर निप्रापेट्रोस के गवर्नर सर्गेई ने कहा कि रूस इस इलाके की बिजली व्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है. रूस के इस हमले के पीछे की नीयत ये है कि वह हमारे संसाधनों को नष्ट कर देना चाहता है.रूस के बड़े जनरल की यूक्रेन ने कराई थी हत्या
कुछ दिन पहले ही यूक्रेन ने रूसी सेना के बड़े अधिकारी इगोर किरिलोव की हत्या करा दी थी. किरिलोव की मौत मॉस्को में हुए स्कूटर ब्लास्ट में हुई थी. बताया जा रहा था कि इस हमले में किरिलोव के सहयोगी की भी मौत हुई है. रूस के अनुसार इस स्कूटर को सोची समझी रणनीति के तहत किरिलोव के अपार्टमेंट के बाहर खड़ा कराया गया था. किरिलोव जब सुबह-सुबह अपनी बिल्डिंग से बाहर निकले तो इस स्कूटर में जोरधार धमाका कराया गया था. इस धमाके को लेकर यूक्रेन ने कहा था कि ये हमला यूक्रेन की सेना ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।