महीना जून, साल 1991, जब एक फोन कॉल ने बदल दी थी मनमोहन सिंह की जिंदगी

2024-12-27 IDOPRESS

मनमोहन सिंह के वित्त मंत्री बनने का किस्सा.

नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश नम आंखों से याद कर रहा है. इस बीच उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताते हैं,जो बहुत ही कम लोगों को पता होगा. वह फोन कॉल,जिसने सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बल्कि मनमोहन सिंह की जिंदगी भी बदलकर रख दी. जून 1991 का वो दिन जब डॉ. मनमोहन सिंह(Manmohan Singh Passed Away) नीदरलैंड में एक सम्मेलन में शामिल होने के बाद दिल्ली वापस लौटे थे. वह अपने घर में आराम कर रहे थे. इस बीच देर रात को एक कॉल आया. यह कॉल रिसीव किया मनमोहन सिंह के दामाद विजय तन्खा ने. फोन पर दूसरी तरफ आवाज थी पीवी नरसिम्हा राव के विश्वासपात्र पीसी एलेक्जेंडर की. एलेक्जेंडर ने विजय से उनके ससुर को जगाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-डॉ मनमोहन सिंह के आवास पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि,परिवारजनों को दी संवेदना|Live Update

कैसे वित्त मंत्री बने मनमोहन सिंह?

इस फोन कॉल के कुछ ही घंटों बाद मनमोहन सिंह और एलेक्जेंडर की मुलाकात हुई. उन्होंने डॉ. सिंह को नरसिम्हा राव की उनको वित्त मंत्री नियुक्त करने की योजना के बारे में बताया. उस समय मनमोहन सिंह यूजीसी अध्यक्ष थे. उनका राजनीति से कोई वास्ता नहीं था. इसीलिए उन्होंने एलेक्जेंडर को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन नरसिम्हा राव उनको लेकर बहुत गंभीर थे.

मनमोहन सिंह के बारे में जानिए

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधनदिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांसलंग्स इनफेक्शन की वजह से एम्स में कराए गए थे भर्तीउम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे मनमोहन सिंहइलाज के दौरान हुआ पूर्व पीएम का निधन26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था जन्मबंटवारा के बाद अमृतसर आकर बस गया था उनका परिवारVideo : जब 13 साल के मनमोहन ने दिया था जिन्ना को असहनीय दर्द

नरसिम्हा राव के भरोसे ने बनाया वित्त मंत्री

मनमोहन सिंह के हवाले से उनकी बेटी दमन सिंह की किताब 'स्ट्रिक्टली पर्सनल,मनमोहन एंड गुरशरण' में 21 जून 1991 के उस दिन का जिक्र है जब मन मोहन सिंह अपने यूजीसी ऑफिस में बैठे थे. उनसे घर जाने और तैयार होकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया. किताब में पूर्व पीएम के हवाले से कहा गया है कि पद की शपथ लेने के लिए लाइन में खड़ी नई टीम के सदस्य के रूप में उनको देखकर हर कोई हैरान था. हालांकि उनका पोर्टफोलियो बाद में आवंटित किया गया था. लेकिन नरसिम्हा राव ने उनको तभी बता दिया था कि वह वित्त मंत्री बनने जा रहे हैं.

1991 के सुधारों के वास्तुकार थे मनमोहन

वित्त मंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की नियुक्ति से भारत की अर्थव्यवस्था की दिशा ही बदल गई. भारत एक कम-विकास वाली अर्थव्यवस्था से आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में शुमार हो गया. मनमोहन सिंह नरसिम्हा राव के साथ साल 1991 के सुधारों के वास्तुकार थे. उन्होंने कांग्रेस के भीतर और बाहर कई तीखे हमले झेले. क्यों कि अर्थव्यवस्था चरमराई हुई थी. विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 2,500 करोड़ रुपये रह गया था,जो मुश्किल से 2 हफ्ते के आयात को कवर करने के लिए ही था. वैश्विक बैंक लोन देने से इनकार कर रहे थे और मुद्रास्फीति बढ़ रही थी. लेकिन मनमोहन सिंह की रणनीति से अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 भारतीय शहर की खबर      हमसे संपर्क करें   SiteMap