Stock Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
2024-12-25 HaiPress
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Stock Market Today:आज यानी 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार फ्लैट नोट पर खुला है. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. प्री- ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 0.21% और निफ्टी 0.066% की बढ़त के साथ खुले.
सुबह 10:20 बजे सेंसेक्स 270.20 अंक (0.34%) की तेजी के साथ 78,810.37 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 83.05 अंक (0.35%) की बढ़त के साथ 23,836.50 पर ट्रेड कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 192.03 अंक चढ़कर 78,732.20 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 44.65 अंक बढ़कर 23,798.10 पर पहुंच गया. हालांकि,जल्द ही शेयर बाजार नें शुरुआती बढ़त गंवा दिए.बीएसई सेंसेक्स 27.66 अंक गिरकर 78,538.95 पर,जबकि निफ्टी 7 अंक ऊपर 23,760.45 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज,टाटा मोटर्स,इंफोसिस,नेस्ले और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स में से थे. जबकि ज़ोमैटो,टाटा स्टील,भारती एयरटेल,बजाज फाइनेंस,एचडीएफसी बैंक और लूजर्स में शामिल रहे.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 498.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 168.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.